19 नवंबर 2021 कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को खंडग्रास चंद्रग्रहण (Khandagras Lunar Eclipse) होगा। यह चंद्रग्रहण संपूर्ण भारतवर्ष मांद्य स्वरूप में होने कारण दिखाई नहीं देगा। भारतवर्ष में दृश्यमान नहीं होने के कारण इस ‘खंडग्रास चंद्रग्रहण’ का धार्मिक दृष्टि से कोई महत्व नहीं होगा। वैसे भी चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) और सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) को वैसे तो धर्म और ज्योतिष में अशुभ माना गया है इसलिए इस दौरान शुभ काम करने, खाने-पीने की मनाही की गई है। ये ग्रहण लोगों पर भी बड़ा असर डालते हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक हर ग्रहण का सभी 12 राशियों के जातकों पर असर होता है। 19 नवंबर 2021 को लगने जा रहे साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का भी सभी राशियों पर शुभ-अशुभ असर होगा। कुछ राशियों के लिए तो यह ग्रहण बेहद शुभ साबित होगा।
ग्रहण का प्रवेश
ग्रहण का प्रवेश काल-11:32 अपराह्न, स्पर्श काल- 12:49 अपराह्न एवं मोक्ष- 4:17 मध्याह्न होगा।
मेष : मेष राशि के जातकों के लिए यह चंद्र ग्रहण करियर के मामले में शुभ साबित होगा। नया अवसर मिल सकता है, जो आपको भविष्य में बड़ा लाभ कराएगा. लिहाजा इस मौके को हाथ से न जानें दें।
कन्या : कन्या राशि के जातक इस दिन दिल से खुशी महसूस करेंगे. बेहतर होगा कि दिल की सुनें और आगे बढ़ें, सफलता जरूर मिलेगी. यदि कोई नया काम करने की योजना बना रहे हैं तो उसे लागू करने का यह बेहतरीन समय है।
तुला : तुला राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी चंद्र ग्रहण करियर में बड़ी सफलता दिला सकता है। जातकों को उनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। साथ ही धन लाभ होगा जो आर्थिक स्थिति को बेहतर करेगा. बस इस दौरान बहस करने से बचें।
कुंभ : 19 नंवबर 2021 का चंद्र ग्रहण कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक लाभ कराएगा। वर्कप्लेस पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है और इसे आप बखूबी निभाएंगे। मेहनत का फल मिलेगा. सराहना मिलेगी।
मीन : मीन राशि के जातकों को करियर में सफलता मिलेगी. आप अच्छा काम करेंगे और तारीफ भी पाएंगे। मामला प्रमोशन और इंक्रीमेंट तक जा सकता है. धन लाभ होगा। पुराना कर्ज भी उतार पाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved