• img-fluid

    फल ही नही छिलके भी स्किन के लिए फायदेमंद, ऐसे करें इस्‍तेमाल, मिलेगी चमकती त्‍वचा

  • May 02, 2021

    आज तक आपने अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए फलों को डाइट में शामिल करने की सलाह तो कई बार सुनी होगी पर क्या आप जानते हैं फल (fruit) अगर आपको अच्छी सेहत पाने में मदद करते हैं तो फलों के छिलके आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं दमकती त्वचा (Glowing skin) पाने के लिए कैसे करें फलों के छिलकों का इस्तेमाल।

    संतरे का छिलका-
    चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे, मुहांसों और टैनिंग से निजात पाने के लिए संतरे के छिलके को पीसकर उसका बारीक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में 2 चम्मच कच्चा दूध और दो चुटकी हल्दी मिलाकर इस पेस्ट को फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाएं। पैक सूखने पर चेहरे ठंडे पानी से धो लें।



    पपीते का छिलका-
    चेहरे का रूखापन दूर करके त्वचा का ग्लो बढ़ाने का काम करता है पपीते का छिलका। इसके लिए पपीते के छिलके को सुखाकर बारीक पीस कर इसका पाउडर बना लें। अब दो चम्मच पाउडर में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर उसका गाढ़ा पेस्ट बनाकर उसे अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगा लें। पैक सूख जाने पर अपना चेहरा धों लें। चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए पपीते के छिलके (Papaya peel) को पीसकर उसमें नींबू का रस मिला का इस्तेमाल करें।

    नींबू का छिलका-
    टैनिंग दूर करने के लिए नींबू के छिलके को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें।

    केले का छिलका
    टैनिंग (Tanning) से छुटकारा पाने के लिए आप केले के छिलके(Banana peel) के अंदरूनी सफ़ेद भाग को चेहरे पर हल्के हाथों से बीस मिनट तक रगड़ें। इसके बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने से चेहरे की चमक बढ़ती है।

    आम का छिलका-
    चेहरे की झुर्रियों (Facial wrinkles) को कम करने के लिए आम के छिलके को पीसकर इसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से मुहांसों और झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है। इसके लिए आम के छिलके (Mango peel) को सुखाकर इसका पाउडर बना कर गुलाब जल(rose water) के साथ, गेहूं के आटे में मिलाकर चेहरे पर उबटन की तरह इस्तेमाल करें।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    Barwani Collector ने Corona मरीजों की मदद के लिए फैलाई 'झोली

    Sun May 2 , 2021
    समाज के संपन्न वर्ग से मांगी आर्थिक सहयोग भोपाल। प्रदेश सरकार (State Government) एक ओर यह दावा कर रही है कि कोरोना संक्रमितों (Corona Infections) की मदद के लिए धन की कोई कमी नहीं है। इस बीच सरकार अलग-अलग वर्ग के लोगों के खातों में पैसा डाल रही है। वहीं दूसरी ओर बड़वानी कलेक्टर (Barwani […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved