img-fluid

इजराइल से दोस्ती ही नहीं गाजावासियों की मदद के लिए भी प्रतिबद्ध है UAE

January 01, 2025

डेस्क: UAE ने गाजा में अपना 23वीं इवैक्यूएशन पूरा किया है, जिसके तहत करीब 55 गंभीर रूप से घायल मरीजों को इलाज के लिए गाजा से UAE लाया गया है. UAE ने ये इवैक्यूएशन मंगलवार को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की मदद से किया, जिसमें 55 गंभीर मरीजों के साथ उनके परिवार सदस्यों समेत कुल 127 लोगों को रेस्क्यू किया गया.

गाजी वासियों को करम अबू सलाम क्रॉसिंग से इजराइल के रेमन एयरपोर्ट तक ले जाया गया, जहां से इवैक्यूएशन फ्लाईट ने UAE के लिए उड़ान भरी. UAE की इजराइल के साथ दोस्ती पर मुस्लिम दुनिया में लगातार आलोचना की जा रही है, जिसके बावजूद UAE लगातार अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर गाजा के लोगों की पीड़ा कम करने के लिए मानवीय मदद पहुंचा रहा है.


घायल फिलिस्तीनियों और कैंसर रोगियों को निकालना UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की ओर से अक्टूबर 2023 में शुरू की गई पहल का हिस्सा है, जिसका मकसद UAE के अस्पतालों में गाजा पट्टी से एक हजार बच्चों और एक हजार कैंसर रोगियों का इलाज करना है. अब तक 2,254 मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को UAE लाया जा चुका है.

UAE की कोशिश दिखाती हैं कि गाजा में जल्द से जल्द सहायता की जरूरत है, क्योंकि यहां के लगभग सभी अस्पताल ऑपरेशनल नहीं रहे हैं और इजराइल हमलों से तबाह हो चुके हैं. साथ ही इस इवैक्यूएशन से फिलिस्तीनियों के समर्थन के लिए UAE की दृढ़ प्रतिबद्धता का पता चलता है.

बीमार और गंभीर रूप से घायल फिलिस्तीनियों के बेहतर इलाज के लिए UAE ने 2 दिसंबर, 2023 को दक्षिणी गाजा UAE फील्ड अस्पताल शुरू किया था, जिसने अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज किया है. इसके अलावा फरवरी 2024 में शुरू हुए UAE के अल-अरिश पोर्ट पर लंगर डाले अस्पताल ने अबतक 8 हजार से ऊपर लोगों का इलाज किया है.

Share:

आरएस पुरा में संदिग्ध हलचल के बाद BSF ने की फायरिंग, सर्च ऑपरेशन लॉन्च

Wed Jan 1 , 2025
डेस्क: जहां पूरा देश 31 दिसंबर की रात नए साल का जश्न मना रहा था, वहीं देश के जवान सरहद पर तैनात हर दुश्मन से लोहा ले रहे थे. 31 दिसंबर की देर रात को इंटरनेशनल बॉर्डर के पास जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर के करीब बीएसएफ ने संदिग्ध हलचल देखी. इसी के बाद बीएसएफ ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved