• img-fluid

    बुखार और दर्द ही नहीं, Covishield Vaccine के इन साइड-इफेक्ट्स से भी रहें सावधान, न करें अनदेखा

  • September 12, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते खतरों के बीच देश में वैक्सीनेशन (Vaccination) की रफ्तार को तेज कर दिया गया है। भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन (Covishield and Covaccine) को सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जा रहा है। वैक्सीनेशन के बाद लोगों में हल्के साइड-इफेक्ट (Side Effect) के रूप में बुखार, सिरदर्द और वैक्सीनेशन वाले हिस्से में दर्द की समस्या सामने आती रही है।

    इस बीच विशेषज्ञों ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका (कोविशील्ड) के कारण होने वाले चार नए दुष्प्रभावों के बारे में सूचित किया है। वैक्सीन के नए साइड-इफेक्ट्स की खबरों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है, हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, पहले की तरह ही यह नए साइड-इफेक्टस भी एक से दो दिनों में ठीक हो जाते हैं।

    कोरोना से बचाव के लिए एक ओर जहां देश में बूस्टर वैक्सीन देने पर विचार किया जा रहा है, ऐसे में कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) के कारण होने वाले इन संभावित नए दुष्प्रभावों के बारे में जानना और जागरूक रहना आपके लिए बेहद आवश्यक हो जाता है। आइए आगे की स्लाइडों में कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) के कारण सामने आए चार नए साइड-इफेक्टस के बारे में जानते हैं।


    हाथों और पैरों में दर्द : कुछ रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) लेने वालों को हाथ-पैर में दर्द की समस्या हो सकती है। हालांकि वैक्सीन लगवाने के बाद हाथ में दर्द होने की शिकायत पहले से भी मिलती रही है। पैरों में दर्द की समस्या को स्वास्थ्य विशेषज्ञ नए दुष्प्रभाव के तौर पर देख रहे हैं। रिपोर्टस के मुताबिक वैक्सीन लगवाने के बाद टांगों में दर्द और थकान के साथ-साथ जोड़ों में दर्द की भी समस्या हो सकती है। हालांकि यदि दर्द की समस्या ज्यादा दिनों तक बनी रहती है तो इस बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।

    वायरल इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण : रिपोर्टस के मुताबिक कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) लेने के बाद कुछ लोगों ने वायरल इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों की भी शिकायत की है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीनेशन के बाद लोगों को बुखार, शरीर में दर्द जैसे लक्षणों का अनुभव हो सकता है, हालांकि सभी लोगों में इन लक्षणों का होना जरूरी नहीं है। विशेषज्ञ कहते हैं, इस तरह के दुष्प्रभावों को अनदेखा नहीं करना चाहिए। वैक्सीनेशन के बाद कुछ लोगों ने नाक बहने की समस्या के बारे में भी सूचित किया है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि  इस तरह के लक्षण उन लोगों में ज्यादा देखे जा रहे हैं जो पहले कोविड-19 के शिकार रह चुके हैं। 

    मितली या उल्टी की शिकायत : कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) लेने वाले कुछ लोगों में मितली या उल्टी की शिकायत भी देखने को मिली है, जिसे विशेषज्ञ नए दुष्प्रभावों के रूप में वर्गीकृत कर रहे हैं। रिपोर्टस के मुताबिक पेट में ऐंठन के साथ इस तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। कोरोना के अन्य वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों में इस तरह के दुष्प्रभावों के मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक उल्टी की समस्या ज्यादातर वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद देखी जा रही है। महिलाओं में यह साइड-इफेक्ट पहले भी देखा जाता रहा है।

    भूख न लगने की शिकायत : कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) लेने के बाद कुछ लोग भूख न लगने की शिकायत कर रहे हैं। रिपोर्टस के मुताबिक लोगों को एक-दो दिनों तक भूख में कमी की समस्या महसूस हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि पौष्टिक भोजन का सेवन करने से वैक्सीन के बाद होने वाले इस लक्षण को कम करने में मदद मिल सकती है। हालांकि भूख में कमी की समस्या बहुत ही कम लोगों में देखी जा रही है। 

    Share:

    CM ने खरगोन SP को हटाया, बिष्‍टान में आदिवासी युवक की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई

    Sun Sep 12 , 2021
    भोपाल। खरगोन जिले (Khargone District) के बिस्टान थाना क्षेत्र के खैरकुंडी गांव (Khairkundi Village) के आदिवासी युवक (Tribal Youth) बिसन की पुलिस (Police) थाने में हुई मौत को लेकर प्रदेश शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में खरगोन एसपी (SP) को हटा दिया गया है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved