- विस्तारक बनकर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स
भोपाल। चुनाव के समय हो नहीं अपितु हर समय भाजपा कार्यकर्ता आमजनता के बीच रहें। उनकी समस्याओं को समझें, उनके निराकरण के साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाएं, जनता के दु:ख, दर्द में कंधे से कंधा मिलाकर डटे रहें। सभी जाति, समाज के लोगों को हमें भारतीय जनता पार्टी को मुख्य धारा से जोडऩा है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने खिलचीपुर विधानसभा के छापीहेड़ा मंडल के ग्राम पीपल्याकलां बूथ क्रं.195 में कार्यकर्ताओं से कही।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले और उन्हें यह ज्ञात हो कि यह लाभ उन्हें भाजपा सरकारों की रीति-नीति से मिला है। कार्यकर्ता यह देखें कि हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंच रहा है या नहीं। कोई हितग्राही इससे वंचित तो नहीं है। हमें देखना होगा कि प्रधानमंत्री योजना के मकान, गरीबों को राशन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिला या नहीं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हितग्राहियों से सतत संपर्क रखें और उनके साथ बैठकें करते रहें।