भोपाल। निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद गांव सरकार सक्रिय हो गई है। प्रदेश के शहर के साथ गांवों को भी स्मार्ट बनाए जाने की तैयारी है। पूरे 7 वर्ष के बाद अस्तित्व में आई गांव सरकार के माध्यम से गांवों में वह सभी सुविधा मुहैया कराने की योजना है, जो शहरी क्षेत्र में मुहैया होती है। इसके लिए कंपनियों के सीएसआर मद का प्रयोग किया जाएगा। गांवों के विकास को लेकर एनसीएल सहित अन्य दूसरी कंपनियों ने कवायद शुरू की है।
गांव के सरपंचों के साथ न केवल एनसीएल में सरपंच व अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठक हुई। बल्कि अब बैठक में मिले सुझावों पर अमल करने की तैयारी है। गांव में विकास को लेकर कंपनियां जिला प्रशासन के साथ अनुबंध करेंगी। अधिकारियों की माने तो सरपंचों के साथ एनसीएल ने अभी हाल ही बैठक कर गांवों की जरूरतों को जाना समझा है। अब इसी के आधार पर न केवल एनसीएल बल्कि दूसरी कंपनियां भी सीएसआर मद से गांवों का विकास करेंगी।
जरूरतों को लेकर मिले सुझाव के मद्देनजर सर्वे
गांवों के विकास, जरूरतों व समस्याओं के मद्देनजर मिले सुझाव को लेकर एनसीएल ने सर्वे कार्य शुरू करा दिया है। उद्देश्य यह है कि मैदानी स्तर पर जरूरतों को समझा जाए। सर्वे के जरिए गांवों में कमियां, किसी विशेष कार्य से लाभान्वित होने वालों की संख्या व गांवों की प्राथमिकता को समझा जाएगा। इसके बाद कार्य करने का निर्णय और फिर प्रशासन व कंपनी के बीच समझौता होगा।
ये है उद्देश्य
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved