• img-fluid

    चीन ही नहीं ताइवान और कोरिया को भी लगेगा ‘ड्रोन’ का झटका, भारत सरकार ला रही है गाइडलाइन

  • October 23, 2023

    नई दिल्ली: सरकार ने घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के कई प्रयास कर रही है. चाइनीज खिलौनों पर लगाम कसने के लिए सरकार टेस्टिंग स्टैंडर्ड और गाइडलाइंस लेकर आई थी. अब इसी तरह से के रूल्स ड्रोन को लेकर सरकार लाने वाली है. ताकि इस सेक्टर में डॉमेस्टिक कंपनियों को बढ़ावा मिल सके. वहीं दूसरी ओर सब स्टैंडर्ड ड्रोन के इंपोर्ट को कम किया जा सके. जानकारी के मुताबिक सरकार एक हफ्ते के अंदर नई गाइडलाइंस जारी कर सकती है. इस फैसले के बाद से चीन, कोरिया और ताइवान को बड़ा झटका लग सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस मामले में किस तरह की खास बातें निकलकर आ रही हैं.


    ड्रोन टेस्टिंग को लेकर खास बातें

    1. ड्रोन टेस्टिंग के स्टैंडर्ड और गाइडलाइंस तैयार.
    2. सरकार इसी हफ्ते जारी कर सकती है गाइडलाइंस.
    3. ड्रोन टेस्टिंग करवाना होगा अनिवार्य.
    4. सरकार नेशनल टेस्टिंग हाउस के जरिए ड्रोन की टेस्टिंग करेगी.
    5. इससे सस्ते और सब स्टैंडर्ड आयात पर रोक लगा सकेगी.
    6. घरेलू ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को मिलेगा बढ़ावा.
    7. ड्रोन का इंपोर्ट करने के लिए भी गाइडलाइंस का पालन करना पड़ेगा.
    8. साइबर सिक्योरिटी के लिए भी कंपनियों को ड्रोन की टेस्टिंग करानी होगी.
    9. ड्रोन कंट्रोल और स्टेबिलिटी के लिए भी स्टैंडर्ड टेस्टिंग होगी.
    10. चीन, कोरिया और ताइवान से आने वाले सब-स्टैंडर्ड ड्रोन पर लगेगी लगाम.
    11. सेफ्टी, क्वालिटी और घरेलू निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने को उठाया जा रहा कदम.

    2020 और 2021 में ऐसे हुआ था ड्रोन का यूज
    जैसे कुछ ही सालों में सब-स्टैंडर्ज खिलानों पर सरकार ने लगाम लगाई है, वैसा ही कुछ ड्रोन को लेकर भी सरकार अपना मन बना चुकी है. भारत में पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल कर साल 2020 और 2021 में कोरोना टीके और दवाओं को दुर्गम स्थानों तक पहुंचाया गया. इसमें सफलता के बाद सरकार ने चार और नए कामों के लिए ड्रोन ट्रेस्टिंग परीक्षण का फैसला लिया. कृषि में इस्तेमाल होने वाले ड्रोन के स्टैंडर्ड सरकार पहले ही तय कर चुकी है. अब सरकार प्राइवेट सेक्टर के लिए गाइडलाइंस को नोटिफाई करने की तैयारी कर रही है.

    Share:

    MP: 'आओ कन्या भोग में चलना है', बहाने से बुलाकर दो बच्चियों का अपहरण

    Mon Oct 23 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कन्या भोग के बहाने दो सगी बहनों को अगवा किया गया है. यह वारदात तलैया थाना क्षेत्र के एक मंदिर पर ई-रिक्शा से आई दो महिलाओं ने अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने इन बच्चियों की तलाश के लिए अलग अलग टीमों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved