img-fluid

मई में एक नहीं, बल्कि 7 फिल्में होने वाली हैं रिलीज

  • April 25, 2025

    मुंबई। मई में एक या दो नहीं, सात फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। ये छोटी फिल्में नहीं हैं, बड़े-बड़े कलाकारों की फिल्में हैं। यहां देखिए लिस्ट।

    अपकमिंग फिल्में
    मई में ‘रेड 2’ के साथ-साथ कई सारी अन्य फिल्में भी रिलीज हो रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि मई में आपको मनोरंजन करने कौन कौन-से कलाकार सिनेमाघरों में आने वाले हैं।

    रेड 2
    अजय देवगन और रितेश देशमुख की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ एक मई के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के साथ कई अन्य फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं।


    द भूतनी
    अजय देवगन और रितेश देशमुख की ‘रेड 2’ के साथ सिनेमाघरों में संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ आ रही है।

    द नेटवर्कर
    गुटरगूं एंटरटेनमेंट एक फिल्म लेकर आ रहा है जिसका नाम है ‘द नेटवर्कर’। ये फिल्म 2 मई के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में आपको आमिर खान की बहन निखत खान भी नजर आएंगी।

    भूल चूक माफ
    ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को थिएटरों में रिलीज होगी। फिल्म में राजकुमार राव, रंजन तिवारी और वामिका गब्बी, तितली मिश्रा के किरदार में नजर आएंगे।

    केसरी वीर: द लीजेंटड्स ऑफ सोमनाथ
    सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय स्‍टारर ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ 16 मई के दिन दस्तक देगी।

    कपकपी
    ‘कपकपी’ को 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े नजर आएंगे।

    निकिता रॉय
    सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्म निकिता रॉय एक हॉरर-मिस्ट्री जॉनर की फिल्म है। फिल्म 30 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा (Kussh Sinha) कर रहे हैं।

    Share:

    UP : बहराइच की राइस मिल में दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत, तीन की हालत गंभीर

    Fri Apr 25 , 2025
    बहराइच. उत्तर प्रदेश (UP) के बहराइच (Bahraich) जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां राइस मिल (rice mill) में दम घुटने (suffocation) से पांच मजदूरों (5 workers ) की मौत हो गई है. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल, उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved