img-fluid

टीम इंडिया में एक नहीं, 5 शुभमन गिल… सौरव गांगुली का बड़ा दावा

  • February 22, 2025

    डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की उलटी गिनती शुरू है. दुबई में होने वाले उस महामुकाबले से पहले सौरव गांगुली ने एक बड़ा दावा किया है. गांगुली ने कहा है कि टीम इंडिया में एक नहीं, 5 शुभमन गिल हैं. PTI से बातचीत में बाएं हाथ के बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का ये बयान चौंकाने वाला है. मगर उन्होंने अपने वैसा कहने के पीछे की वजह भी बताई और साथ ही उन खिलाड़ियों के नाम भी गिनाए, जो उनके मुताबिक टीम इंडिया के शुभमन गिल हैं.

    सौरव गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया में 5 शुभमन गिल हैं. उनका मतलब इससे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर से है. भारत के पूर्व कप्तान के मुताबिक टॉप से लेकर मिडिल ऑर्डर तक के सभी बल्लेबाजों में शुभमन गिल जैसी क्षमता है. वो भी वैसे ही शतक लगा सकते हैं, जैसे गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में जमाई है.


    गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत को फेवरेट बताया है. उन्होंने कहा कि पाक टीम के लिए ये चैलेंज आसान नहीं होगा. इसकी वजह हैं भारतीय टीम में मौजूद स्पिनर्स. गांगुली के मुताबिक मौजदा पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों में इतनी काबिलियत नहीं की वो भारत के स्पिन अटैक का सामना कर सकें. उन्होंने कहा की उनके हिसाब से भारतीय टीम सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ही नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की भी फेवरेट है.

    गांगुली की ही तरह पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया को हॉट फेवरेट बताया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने इस बयान के पीछे की वजह पाकिस्तान की टीम में मौजूद कई सारी समस्याओं को बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी गेम का अप्रोच एग्रेसिव नहीं है, जो कि आज की क्रिकेट की मांग है. इसके अलावा दोनों टीमों की मौजूदा ताकत को देखें तो भारत काबिलियत में काफी आगे खड़ा दिखता है. भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले प्रेशर और सिचुएशन को अच्छे से डील कर सकती है.

    Share:

    शिवराज सिंह चौहान को विमान में मिली टूटी सीट, बोले- एयर इंडिया पर भरोसा भ्रम निकला

    Sat Feb 22 , 2025
    भोपाल: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट (Flight) में टूटी सीट पर की यात्रा करनी पड़ी. इसके लेकर उन्होंने एक्स पर अपनी पीड़ा सुनाई है. शिवराज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठना तकलीफदायक था. केंद्रीय कृषि मंत्री ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved