नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) को लेकर खुलासा हुआ है कि वो इस मूवी के लिए मेकर्स की फर्स्ट च्वॉइस नहीं थे। बल्कि इसके लिए 340 करोड़ की हिट फिल्म देने वाले एक्टर को फाइनल किया गाय था। साथ ही खुलासा हुआ कि इसके राइट्स भी उनके पास थे। चलिए बताते हैं इसके बारे में।
जब तक फिल्में रिलीज ना हो जाए तब तक फिल्म के लिए कास्टिंग जारी रहती है। कोई फिल्म को छोड़ता है तो कोई किसी वजह से गायब हो जाता है। किसी के पास डेट नहीं होती है तो छोड़ना पड़ता है। बहुत कम ही हो पाता है कि मेकर्स अपनी पहली पसंद के एक्टर्स के साथ काम कर पाते हैं। ऐसा ही कुछ फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के साथ हुआ, जिसका खुलासा अब हुआ है। इसके लिए कार्तिक आर्यन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। कबीर खान इसके निर्देशक हैं लेकिन, सबसे पहले इसके राइट्स किसी और एक्टर्स के पास थे। इसका दावा कार्तिक के को-एक्टर ने किया है। चलिए बताते हैं।
दरअसल, साल 2024 में आई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर ‘दोपहिया’ में ‘अमावस’ का किरदार निभाने वाले एक्टर भुवन अरोड़ा ने खुलासा किया है। वो भी इस फिल्म का हिस्सा था। फिल्म में कार्तिक के अपोजिट सपोर्टिंग कैरेक्टर में उन्हें देखा गया था। भुवन अरोड़ा ने हिंदी रश के साथ पॉडकास्ट में बात की है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले फिल्म के राइट्स सुशांत सिंह राजपूत के पास थे। एक्टर ने दावा किया कि सुशांत ने इसके बारे में खुद उनसे बताया था कि वो मुरलीकांत पेटकर पर फिल्म बना रहे हैं।
भुवन अरोड़ा ने हिंदी रश से बात करते हुए बताया कि सुशांत सिंह राजपूत से एक दिन एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात हुई थी। सोशल मीडिया पर उनके इस इंटरव्यू की वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैंने इत्तेफाक से एक फिल्म की थी चंदू चैंपियन। वो पहले सुशांत करने वाले थे। उनके पास राइट्स थे उसके।
फिल्म की स्टोरी के राइट्स सुशांत के पास ही थे। उन्होंने शायद मुरलीकांत पेटकर से खरीदा था। यहां तक कि मुरलीकांत सर ने भी हाल फिलहाल एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था। मुझे याद है कि हम एयरपोर्ट पर टकराए थे। यहां पर मैंने उनसे (सुशांत) बात की थी तो मैंने पूछा था कि क्या चल रहा है तो उन्होंने बताया था कि मैं एक पैरालंपिक तैराक की स्टोरी करने वाला हूं। क्योंकि हम दोनों को एक्टिंग बहुत पसंद थी और बात करते थे। थोड़ी देर चर्चा की हमने कि क्या प्रोसेस रहेगा और क्या करेंगे और ऐसे करके। लेकिन बाद में ये मेरे दिमाग निकल गया था।’
2020 में सुशांत सिंह राजपूत का हो गया था निधन
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून, 2020 को हो गया था। उन्हें उनके मुंबई वाले अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। इसे कुछ लोगों ने सुसाइड कहा था। वहीं, परिवार और करीबियों की ओर से इस घटना को साजिश बताया था। सुशांत ने अपने करियर में टीवी सीरियल्स के बाद फिल्मों में एंट्री की थी। वो ‘शुद्ध देसी रोमांस’ , ‘पीके’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी!’, ‘एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘राबता’, ‘केदारनाथ’, ‘सोनचिड़िया’, ‘छिछोरे’ और ‘दिल बेचारा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं, वो आमिर खान और अनुष्का शर्मा के साथ भी फिल्म ‘पीके’ में काम कर चुके हैं, जिसने 340 करोड़ का बिजनेस किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved