• img-fluid

    वो क्या उनकी तीसरी पीढ़ी भी… अमित शाह ने राहुल गांधी को दिया चैलेंज

  • September 23, 2024

    फतेहाबादः हरियाणा के टोहना विधानसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रैली करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, ‘अभी-अभी राहुल गाँधी अमेरिका में बोले की विकास होने के बाद आरक्षण की जरूरत नहीं हैं. आप बताइये आरक्षण चाहिए या नहीं. हथीन से लेकर पलवल तक कांग्रेस की रैलियां होती है, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते है. राहुल गाँधी जी रोकते भी नहीं हैं. राहुल बाबा आपकी सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते है, किसको खुश करना चाहते हो? ये राहुल गाँधी नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर कश्मीर में कहते है, की हम धारा 370 को वापिस लाएंगे, सारे आतंकियों को छोड़ देंगे. ये क्या इनकी तीसरी पीढ़ी भी आ जाये, धारा 370 वापिस नहीं आएगी.’


    शाह ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, दिल्ली के दमाद को खुश करने के लिए हरियाणा के किसान की भूमि कौड़ी के मॉल में दे दी. उस वक़्त हुड्डा की सरकार में डीलर का दबदबा था. बीजेपी कैसे शासन करती है उसका उदहारण हरियाणा है. पहले दो दल की सरकार आती थी और जाती थी. दोनों में परिवारवाद, जातिवाद चरम सीमा पर था. हमने विकसित हरियाणा का संकल्प लिया. 35 हज़ार करोड़ की 30 परियोजनाएं प्रगति पर हैं. पहले खरचे और पर्चे के बगैर नौकरी नहीं मिलती थी. कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी पार्टी है. 2005 का गोहाना कांड हुआ वो किसकी जिम्मेदारी थी. कांग्रेस ने हमेशा दलित लोगों को अपमान किया चाहे डॉ अशोक तंवर हो या बहन कुमारी सैलजा. एससी और OBC का आरक्षण की अगर कोई रक्षा कर सकता है तो केवल नरेंद्र मोदी. हरियाणा वीर भूमि रहा है.’

    Share:

    संगठन पर्व में लोग खुशी से सदस्यता ग्रहण कर रहे

    Mon Sep 23 , 2024
    नगर भाजपा ने सभी वार्डों में चलाया सदस्यता अभियान-महिला व युवा मोर्चा ने किया घर घर संपर्क उज्जैन। भाजपा नगर द्वारा संगठन पर्व के तहत शहरभर में सदस्यता अभियान चला रहे हैं और लोग पार्टी की सदस्यता लेने के बाद खुशी जता रहे हैं। इधर भाजपा महिला और युवा मोर्चा द्वारा घर-घर संपर्क किया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved