नई दिल्ली। करेले जबान को जितना कड़वा लगता है, उसके गुण शरीर को उतना ही फायदा पहुंचाते हैं। लेकिन सिर्फ करेले की सब्जी या जूस ही नहीं, बल्कि उसके बीज, करेले की पत्तियां और जड़े भी हेल्थ के लिए रामबाण हैं। आइए जानते हैं कैसे करते हैं फायदा और कैसे करें इनका इस्तेमाल…
पेट के कीड़ों से मिलता है छुटकारा
अगर आपके या आपके बच्चे के पेट में कीड़े हैं तो 2-3 ग्राम करेले के बीज लें और उन्हें पीस कर उनका सेवन करें। इससे पेट के कीड़े खत्म होने लगते हैं। लेकिन अगर बीज न मिले तो करेले के पत्ते का 10-12 मिलीग्राम जूस पीने से भी फायदा हो सकता है।
जुकाम या कफ से ऐसे बचें
अगर आपको जुकाम की दिक्कत हो रही है या कफ परेशान कर रहा है तो 5 ग्राम करेले की जड़ को पीस लें और इसमें शहर मिला कर खाएं। शहद की जगह तुलसी के पत्तों के रस का भी सेवन किया जा सकता है।
गले में सूजन को ऐसे करें दूर
अगर आपके गले में सूजन आ रही है तो इसे दूर करने के लिए सूखे करेले को पीस लें। इसके बाद इसे सिरके में मिलाएं और हल्का गर्म कर लें। इस लेप को गले पर लगाने से सूजन में आराम मिलेगा।
बैठे गले को जल्द करें सही
अगर कभी आप ज्यादा चिल्ला दिए हैं या किसी और कारण से आपका गला बैठ गया है तो 5 ग्राम करेले की जड़ को पीस लें। इसके बाद शहद या तुलसी का रस मिलाकर इसका सेवन करें।
पीरियड्स के दौरान भी होता है फायदा
पीरियड्स में भी करेला फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए 10-15 करेले के पत्ते का रस निकाल लें और काली मिर्च के दाने पीसकर मिला लें। साथ ही, आधा चम्मच पीपल का चूर्ण और एक ग्राम सोंठ मिलाकर पीने से आपको दर्द में आराम मिलेगा और भी फायदे होंगे।
वायरल फीवर में भी मिलता है आराम
अगर आपको या किसी अपने को वायरल फीवर है तो करेले के जूस के सेवन से आराम मिल सकता है। बस इसमें जीरे का चूर्ण मिला लें।
दाद से भी मिलती है निजात
अगर आपको दाद परेशान कर रहा है तो करेले के पत्तों को पीसकर उसका रस निकाल लें। इसे दाद वाली जगह पर लगाने से फायदा होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved