नई दिल्ली: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में शानदार जीत दर्ज कर ली है. इसी के साथ सीरीज 2–2 से बराबरी पर आ गई है. टीम इंडिया को अब सिर्फ 1 जीत की तलाश है फिर टेस्ट, वनडे के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी. मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की ओर से बेहतरीन बैटिंग देखने को मिली. उन्होंने 158 रनों की पार्टनरशिप की.
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से पहले भी टीम इंडिया के 2 ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. यह दो खिलाड़ी हैं संजू सैमसन और दीपक हुडा. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में 85 गेंदों में 176 रन बनाए थे. इसके साथ ही उन्होंने डेविड मलान और जोस बटलर के 167 रन की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड थोड़ा था.
दरअसल, यह मैच साल 2022 का था. टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेल रही थी. मुकाबले की बात करे तो दीपका हुडा ने इस मैच में शतक ठोका था. उन्होंने 57 गेंदो में 104 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे. बता दें कि फिलहाल दीपक हुडा टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी टी20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
वहीं संजू सैमसन ने 42 गेंदों में 77 रन बनाए थे. जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे. भारत इस मैच को 4 रन से जीतने में कामयाब हुआ था. आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 221 रन बना सकी थी. जबकि टीम इंडिया ने आयरलैंड को 226 रन का टारगेट दिया था. इस सीरीज को भी टीम इंडिया ने 2-0 से जीत लिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved