img-fluid

Flipkart-Amazon नहीं, iPhone 14 बेचने पर 52 हजार रुपये तक दे रही ये साइट

October 05, 2023

डेस्क: Apple iPhone 15 आने के बाद अब आप अपना पुराना आईफोन एक्सचेंज करने का प्लान कर रहे हैं तो पहले आपका ये जान लेना जरूरी है कि आपको पुराना फोन एक्सचेंज करने पर आखिर कौन बढ़िया वैल्यू देगा. बिना इस सवाल का जवाब जानें अगर आप फोन एक्सचेंज कर देते हैं तो आपको बाद में पछतावा हो सकता है.

अगर आपको ऐसा लगता है कि Flipkart और Amazon ही आपके पुराने Apple iPhone की बढ़िया एक्सचेंज वैल्यू दे सकते हैं तो ऐसा नहीं है. एक और प्लेटफॉर्म है जो पुराने फोन को बेचने में आपकी मदद कर सकता है.

इस प्लेटफॉर्म का नाम है Cashify, हमने iPhone 13 Mini को एक्सचेंज करने के लिए फ्लिपकार्ट, अमेजन और कैशिफाई तीनों पर ही प्लेटफॉर्म्स पर एक्सचेंज वैल्यू को चेक किया तो नतीजे काफी चौंकाने वाले आए.

फ्लिपकार्ट दे रहा था इतनी कीमत
सबसे पहले बात करते हैं फ्लिपकार्ट की, iPhone 15 खरीदते वक्त जब पुराना आईफोन 13 मिनी एक्सचेंज करने का प्लान किया तो पता चला कि फ्लिपकार्ट 14,250 रुपये से 29,750 रुपये तक ऑफर कर रहा था. फोन की कंडीशन के हिसाब से एक्सचेंज वैल्यू अलग-अलग थी.


Cashify पर सबसे ज्यादा एक्सचेंज वैल्यू
पुराने फोन को बेचने और खरीदने के लिए ये प्लेटफॉर्म ग्राहकों की मदद करता है, आईफोन 13 मिनी एक्सचेंज करने पर कैशिफाई 40 हजार 500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा था. कैशिफाई पर iPhone 14 का 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 52 हजार रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल रही है.

Amazon दे था इतनी वैल्यू
जनाब, अमेजन का तो पूछिए ही मत, आईफोन 15 खरीदते वक्त जब पुराने iPhone 13 Mini को एक्सचेंज के लिए डाला तो पता चला कि अमेजन सिर्फ 15 हजार तक की एक्सचेंज वैल्यू ही दे रहा था.

वहीं, दूसरी तरफ अमेजन पर आईफोन 14 का 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की केवल 22 हजार 950 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू ही मिल रही थी. फ्लिपकार्ट, कैशिफाई और अमेजन में से सबसे कम वैल्यू अमेजन पर मिल रही थी.

Share:

मनोज झा का मुंह काला करो, 51 हजार ले जाओ... करणी सेना ने रखा इनाम

Thu Oct 5 , 2023
डेस्क: सांसद मनोज झा की ठाकुरों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब मध्यप्रदेश के शाजापुर में करणी सेना ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्य सभा सांसद मनोज झा का मुंह काला करने और उनके साथ मारपीट करने पर इनाम घोषित किया है. करणी सेना ने कहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved