img-fluid

महंगे प्रोडक्ट्स नहीं इन घरेलू नुस्खों से साफ हो जाएगी गर्दन पर जमी मैल, आप भी जान लें

May 09, 2022

नई दिल्‍ली। लोगों को अपनी स्किन टोन (skin tone) की काफी फिक्र होती है। चेहरा को दमकाने के साथ-साथ बॉडी की स्किन के टोन पर भी लोग खास ध्यान देते हैं। यह बहुत ऑड लगता है कि चेहरे की स्किन साफ-सुथरी हो, मगर गर्दन की स्किन काली हो। काली हुई गर्दन से निजात दिलाने के लिए कई महंगे प्रोडक्ट्स(expensive products) बाजार में मौजूद हैं। मगर घर में मौजूद चंद चीजों का इस्तेमाल कर काली हुई गर्दन से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं घरेलू चीजों से काली हुई गर्दन से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है।

बेसन के साथ नींबू
काली गर्दन (black neck) से छुटकारा पाने के लिए बेसन और नींबू काफी कारगर है। इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच बेसन एक चम्मच नींबू का रस डालें। इस लेप को 10-15 मिनट पर गर्दन लगाए और बाद में स्क्रब करते हुए इसे धो लें। ऐसा करने से गर्दन की काली स्किन (dark skin) से छुटकारा मिल जाएगा।

नींबू-हनी का करें प्रयोग
गर्दन की काली हुई स्किन से छुटकारा दिलाने के लिए नींबू और हनी भी फायदेमंद है। एक चम्मच नींबू के रस के साथ एक चम्मच शहद (Honey) मिलाएं और इस लेप को गर्दन पर लगाएं और बाद में इसे गीले कपड़े से साफ कर लें।



दही और कच्चा पपीता
दही और कच्चा पपीता (raw papaya) भी गर्दन के कालेपन को दूर करने में कारगार है। पपीता का पेस्ट बनाकर उसमें दही और गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को गर्दन पर लगाकर सुखने छोड़ दें। कुछ देर बाद इसे साफ कर लें

आलू, चावल और गुलाब जल
गर्दन की काली हुई स्किन के लिए आलू, चावल और गुलाब जल का मिक्सचर भी कारगर है। एक कटोरी में दो चम्मच चावल का आटा लें और इसमें उतना ही आलू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को बनाने के लिए इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। सभी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और 15-20 मिनट तक गर्दन पर लगा कर छोड़ दें। ऐसा करने से कुछ दिनों में काली हुई गर्दन की रंगत निखर सकती है।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हम इनकी पुष्टि नहीं करते है. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Share:

समुद्र में मिला रहस्यमयी आईलैंड आज भी बना पहेली, जानिए पूरा मामला

Mon May 9 , 2022
कैलेडोनिया। वैज्ञानिक (scientists) पृथ्‍वी पर किसी न किसी की खोज करते रहते हैं, चाहे धरती हो या आकाश या फिर पाताल। अब गहरे समुद्र के बीच करीब 250 वर्षों से एक द्वीप वैज्ञानिकों (scientists) के लिए रहस्य बना हुआ है। कई बार यह दिखाई पड़ता है और कई बार नक्शे से भी गायब हो जाता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved