इन्दौर (Indore)। लगातार एक के बाद एक चुनाव हार रही कांग्रेस (Congress) अभी भी सबक नहीं ले रही है। इंदौर में वार्ड क्रमांक 83 में चुनाव होना है, इसको लेकर इंदौर (Indore News) के प्रभारी एवं पूर्व विधायक रवि जोशी ने कल गांधी भवन में बैठक बुलाई थी, लेकिन बैठक में 50 कांग्रेसी भी नहीं पहुंचे। इस वार्ड से दावेदारी करने तो आधा दर्जन से अधिक उम्मीदवारों के नाम आए हैं, लेकिन कोई भी नाम मजबूत नहीं होने के कारण कांग्रेस अभी उम्मीदवार का फैसला नहीं ले पाई है।
गांधीभवन में आयोजित बैठक में जोशी ने 83 नंबर वार्ड के प्रमुख कांग्रेसियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें 50 नेता और कार्यकर्ता भी नजर नहीं आए। जोशी ने कहा कि वे इस वार्ड से हजारों वोटों से जितेंगे और यहां से कांग्रेस का पार्षद बनेगा। इसके लिए कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि घर-घर जाओ और भाजपा के भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करो। इस दौरन शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चढ्ढा, कार्यवाहक अध्यक्ष देवेनद्रसिंह यादव, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, प्रमोद टंडन, संगठन मंत्री महेन्द्रसिंह रघुवंशी, सुरेश मिंडा आदि मौजूद रहे। खास बात तो यह रही कि जिन नेताओं ने यहां दावेदारी कर रखी है, वे ही बैठक से नदारद रहे। अक्सर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद रहने वाले शहर अध्यक्ष चढ्ढा ने भी 83 नंबर वार्ड को जीतने की बात कही तो नेता प्रतिपक्ष चौकसे ने दावा कर दिया कि इस बार 83 नंबर वार्ड का चुनाव परिणाम चौँकाने वाला होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved