• img-fluid

    धोनी-गेल नहीं, ये है IPL में अर्धशतक बनाने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

  • March 30, 2022

    नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) 2022 की शुरुआत में ही युवा खिलाड़ियों (young players) ने इस लीग में अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है. शुरुआती मैचों में ही कई नए नाम देखने को मिले हैं, जिन्होंने सीजन के अपने पहले-पहले मैच में ही शानदार बल्लेबाजी की है, युवा गेंदबाज भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा महफिल लूटने का काम एमएस धोनी (MS Dhoni) ने किया है. धोनी ने 40 साल से अधिक उम्र (over 40 years old) के अर्धशतकीय पारी खेलकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। आईपीएल इतिहास में कुछ ही बल्लेबाजों ने ऐसा कारनामा किया है. लेकिन 2 खिलाड़ी ऐसे भी है, जिन्होंने धोनी की उम्र से भी ज्यादा उम्र में आईपीएल में अर्धशतक लगाया है।


    एडम गिलक्रिस्ट
    ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) को हर कोई जानता है. गिलक्रिस्ट अपनी शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए मशहूर थे. आपको जान के हैरानी होगी कि एडम गिलक्रिस्ट ही आईपीएल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. एडम गिलक्रिस्ट ने 41 साल 181 दिन की उम्र में अर्धशतकीय पारी खेली थी. आईपीएल 2013 में गिलक्रिस्ट पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 54 गेंदों पर 85 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौकों और 3 छक्कों भी देखने को मिले थे।

    क्रिस गेल
    टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज है. क्रिस गेल इस लिस्ट में भी शामिल हैं. गेल आईपीएल में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. गेल ने आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 63 गेंदों पर 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 99 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके बाद गेल के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हुआ. गेल ने उम्र 41 साल 39 दिन की उम्र में ये कमाल किया था. गेल ने इस आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था।

    एमएस धोनी
    आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला गया, इस मैच में धोनी ने एक ऐतिहासिक पारी खेली. धोनी ने इस मैच में नाबाद अर्धशतक लगाया,धोनी 28 पारी और 3 सीजन के बाद हाफ सेंचुरी लगाने में कामयाब हुए. माही ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 गेंद का सामना करते हुए 50 रन बनाए. धोनी ने ये अर्धशतक 40 साल 262 दिन की उम्र में बनाया. धोनी आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. धोनी ने इस मामले में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा. भले ही धोनी की यह पारी सीएसके को मैच नहीं जिता सकी, लेकिन यह अर्धशतक उनके लिए काफी खास रहा।

    Share:

    IPL नहीं खेल पाने से दुखी हैं मार्क वुड, कहा- 'मैं अब भी तेज गेंद फेंक सकता हूं'

    Wed Mar 30 , 2022
    नई दिल्ली। भारत (India) में इन दिनों आईपीएल (IPL) 2022 का रोमांच अपने चरम पर है. इसी बीच एक खबर आ रही है कि एक घातक तेज गेंदबाज (deadly fast bowler) अचानक अस्पताल पहुंच गया है. ये तेज गेंदबाज केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) टीम में शामिल था, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved