नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर कोविड-19 की विवादित कोरोनिल पर बड़ा बयान दिया है। बाबा रामदेव ने दावा किया है कि कोरोनिल एक मेडिसिन है, जो कोरोना वायरस का इलाज करने में सक्षम है। उन्होंने कहा, कोरोनिल पर अगले दो-तीन दिनों में वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं।
बाबा रामदेव ने कहा, “मैं अभी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला हूं, लेकिन अभी एक खुलासा कर देता हूं कि कोरोनिल को लोग सिर्फ एक इम्युनिटी बूस्टर समझते हैं, लेकिन कोरोनिल एक मेडिसिन है। अगर कोरोनिल दवा को कोरोना होने से पहले लेंगे तो कोरोना वायरस से बच जाएंगे। कोरोना होने के बाद लेंगे, तो 7 से 10 दिन के भीतर कोरोना का उपचार हो जाएगा।”
रामदेव ने कहा, “मैं ये प्रमाणिकता से कहता हूं कि मैं एक साइंसटिफिक संन्यासी हूं, मैं कोई पाखंडी, अंधविश्वासी नहीं हूं। मैंने कोरोना ठीक किया है। अगले 2-3 दिनों में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला हूं। हमने इंटरनेशनल जनरल में प्रमाणित कर दिया है कि कोरोनिल दवा कोरोना वायरस की एक मेडिसिन है।”
योग गुरु रामदेव ने आगे कहा, “कोरोना से ठीक होने के बाद भी अगर कोरोनिल दवा खाएंगे, तो आगे तमाम तरह की बीमारी से बच जाएंगे। अगर लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करेंगे, तो 100 साल तक अच्छे से जीएंगे। आने वाले 5-10 सालों तक दुनिया अभी इससे जूझने वाली है। इसलिए कोरोनिल दवा को कोरोना होने से पहले, कोरोना होने के बाद और कोरोना से ठीक होने के बाद खाते रहें।”
कोरोनिल पर हुआ था विवाद
इससे पहले जून में रामदेव ने दावा किया था कि कोरोनिल कोविड-19 मरीजों को ठीक कर सकता है। हालांकि, आयुष मंत्रालय ने तुरंत इसे बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया था और बाद में केंद्रीय मंत्रालय ने कहा था कि पतंजलि इस प्रोडक्ट को केवल प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा के बेच सकती है और कोविड-19 के इलाज के रूप में इसे नहीं बेचा जा सकता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved