• img-fluid

    महाराष्‍ट्र सरकार के दबाव में मप्र नहीं भेजे जा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर : CM Shivraj

  • April 18, 2021

    भोपाल। कोरोना वायरस (Corona Virus) संकटकाल में अब राज्यों के बीच आरोपों का दौर भी तेज हो गया है. मप्र सरकार (MP government) ने महाराष्ट्र(Maharastra) पर बड़ा आरोप लगाया है. कोरोना संक्रमण को लेकर बुलाई गई मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की समीक्षा बैठक में बताया गया है कि मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र की निर्माता कंपनियों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के जो आर्डर दिए थे. उन्हें महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) के दबाव में नहीं भेजा जा रहा है. सरकार का आरोप है कि महाराष्ट्र सरकार प्रदेश में कंसंट्रेटर भेजने पर रोक लगाने के लिए दबाव बना रही है।



    प्रदेश में अभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 2000 आ चुके हैं, अब 650 कंसंट्रेटर और आएंगे. 1300 कंसंट्रेटर जिला स्तर पर कलेक्टर ने और खरीदे है. लेकिन सरकार महाराष्ट्र से ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद रही है. ऐसे में अब महाराष्ट्र से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलना मुश्किल होता हुआ नजर आ रहा है. इसके पीछे एक वजह महाराष्ट्र में तेजी के साथ फैला कोरोना का संक्रमण भी बताया जा रहा है.

    हरिद्वार कुंभ से आने वालों को होना होगा आइसोलेशन
    वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार कुंभ से लौटने वालों में कोरोना संक्रमण मिलने की खबरों के बाद सरकार ने बड़ा फैसला किया है. गृह विभाग ने सभी जिलों का आदेश जारी किए हैं कि जो लोग कुंभ हरिद्वार से लौटे हैं उनको आईडेंटिफाई किया जाए. ऐसे लोगों की पहचान कर उनको होम आइसोलेशन क्वारंटीन किया जाए . गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जो लोग हरिद्वार कुंभ से लौटे हैं वह जिला प्रशासन को अपनी जानकारी दें और होम आइसोलेशन में जाएं. स्थानीय लोग भी यह जानकारी जिला प्रशासन को दे सकते हैं कि उनके आसपास रहने वाले कौन हरिद्वार कुंभ से लौटे हैं. उसके बाद जिला प्रशासन स्तर पर ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

    Share:

    पूर्व मंत्री Jitu Patwari कोरोना संक्रमित, कमलनाथ ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

    Sun Apr 18 , 2021
      भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। आम से लेकर खास तक हर कोई संक्रमण की चपेट में आ रहा है। राजनेताओं पर भी कोरोना कहर बन के टूट रहा है और उन्हें अपनी चपेट में ले रहा है। इंदौर शहर कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved