भोपाल। कोरोना वायरस (Corona Virus) संकटकाल में अब राज्यों के बीच आरोपों का दौर भी तेज हो गया है. मप्र सरकार (MP government) ने महाराष्ट्र(Maharastra) पर बड़ा आरोप लगाया है. कोरोना संक्रमण को लेकर बुलाई गई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की समीक्षा बैठक में बताया गया है कि मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र की निर्माता कंपनियों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के जो आर्डर दिए थे. उन्हें महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) के दबाव में नहीं भेजा जा रहा है. सरकार का आरोप है कि महाराष्ट्र सरकार प्रदेश में कंसंट्रेटर भेजने पर रोक लगाने के लिए दबाव बना रही है।
हरिद्वार कुंभ से आने वालों को होना होगा आइसोलेशन
वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार कुंभ से लौटने वालों में कोरोना संक्रमण मिलने की खबरों के बाद सरकार ने बड़ा फैसला किया है. गृह विभाग ने सभी जिलों का आदेश जारी किए हैं कि जो लोग कुंभ हरिद्वार से लौटे हैं उनको आईडेंटिफाई किया जाए. ऐसे लोगों की पहचान कर उनको होम आइसोलेशन क्वारंटीन किया जाए . गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जो लोग हरिद्वार कुंभ से लौटे हैं वह जिला प्रशासन को अपनी जानकारी दें और होम आइसोलेशन में जाएं. स्थानीय लोग भी यह जानकारी जिला प्रशासन को दे सकते हैं कि उनके आसपास रहने वाले कौन हरिद्वार कुंभ से लौटे हैं. उसके बाद जिला प्रशासन स्तर पर ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved