इस्लामाबाद । पाकिस्तान में देशव्यापी सरकार विरोधी आंदोलन के बीच विपक्षी पार्टी की नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएलएन) की उप प्रमुख मरियम नवाज ने कहा है कि वह पीछे नहीं हटेंगीं, क्योंकि यह आंदोलन उनके सिद्धांत के लिए हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इमरान सरकार सिर्फ राजनीतिक अत्याचार करने में विश्वास रखती है। मैं किसी भी हालत में अपने कदम पीछे नहीं खींचूंगी। यह सिद्धांत की लड़ाई है और बाहरी ताकतों को किसी भी हालत में देश की राजनीति में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। अब समय आ गया है की राजनेता राजनीति का ख्याल रखें।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की नेता ने आगे कहा कि पाकिस्तान के लोगों को अच्छे से मालूम है कि किस तरह की सरकार बननी चाहिए और किस दल को सरकार बनानी चाहिए। आजकल लोग अपनी नागरिकता, कानूनी और खासकर राजनीतिक अधिकारों को लेकर पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा जागरूक हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जनवरी में जो रैली होगी वह निर्णायक होगी और वह सत्तारूढ़ पार्टी के किले को ढहा कर कर रख देगी।अपने पति की गिरफ्तारी पर और हालिया केंद्र सरकार और सिंध पुलिस के बीच संघर्ष पर उन्होंने कहा कि कराची की यह घटना नवाज शरीफ के बयान” देश के ऊपर देश” को प्रमाणित करती है। अगर नवाज शरीफ गलत हैं तो इमरान सरकार इस तरह से बर्ताव क्यों कर रही थी?
मीडिया सूत्रों के अनुसार मरियम उस घटना के बारे में बात कर रही थीं जिसमें उनके पति सफदर आवान की गिरफ्तारी हुई थी। यह गिरफ्तारी पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट की सफल रैली के कुछ ही घंटों बाद हुई थी। इस गिरफ्तारी ने केंद्र सरकार और सिंध पुलिस को आमने सामने लाकर खड़ा कर दिया था। कराची में जो हुआ, इससे यह साफ पता चलता है कि सरकार कौन चला रहा है। इमरान खान सरकार नहीं है। वह केवल एक डमी (नकली) प्रधानमंत्री हैं, जो कि केवल प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं और वह भी 3 दिनों से शांत हैं।
यह घटना तब हुई जब हाल में ही कराची में संयुक्त विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के बैनर तले एक सरकार विरोधी रैली आयोजित की गई थी, जिसमे लोगों ने इमरान खान की कठपुतली सरकार का इस्तीफा मांगा था। इस रैली में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved