• img-fluid

    कंटेस्टेंट बनकर नहीं, इस तरह BIGG BOSS में आना चाहते हैं Aaditya Narayan, बताई दिल की बात

  • July 27, 2021

    नई दिल्ली: कई टीवी शोज को होस्ट कर चुके सेलेब्रिटी सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने पिछले दिनों ये ऐलान किया था कि वह साल 2022 के बाद से ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol) को होस्ट नहीं करेंगे और अब वह नए और बड़े प्रोजेक्ट्स की तरफ कदम बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं. आदित्य के इस बयान के बाद से उनके बारे में कई तरह की खबरें आनी शुरू हो गई थीं और इन्हीं खबरों में से एक थी ये खबर कि आदित्य बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss 15) का हिस्सा बनेंगे.

    नहीं बनेंगे बिग बॉस का हिस्सा
    तो क्या वाकई आदित्य नारायण (Aditya Narayan) इस बार सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में नजर आने जा रहे हैं? इस सवाल का जवाब अब खुद सेलेब्रिटी सिंगर आदित्य ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिया है. आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘कयासों के विपरीत मैं बिग बॉस (Bigg Boss) के इस सीजन या किसी भी सीजन में बतौर कंटेस्टेंट इसका हिस्सा नहीं बनने जा रहा हूं. मेहमान बनकर हमेशा खुशी होगी.’

    सलमान को रिप्लेस करने की इच्छा?
    आदित्य (Aditya Narayan) ने लिखा, ‘किसी दिन अगर इस शो को होस्ट करने का मौका मिला तो भी मुझे बहुत खुशी होगी.’ बता दें कि बीते कई सीजन से सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ही इस शो को होस्ट कर रहे हैं और अब आदित्य ने इस शो को होस्ट करने में दिलचस्पी दिखाई है. उन्होंने लिखा, ‘इस शो का हिस्सा (बतौर कंटेस्टेंट) बनने के लिए न तो मेरे पास वक्त है और ना ही मेरी इसमें हिस्सा लेने की इच्छा है. कलर्स टीवी और एंडेमोल और पूरी टीम को बहुत शुभकामनाएं हर साल इतना कमाल का शो लाने के लिए और मुझे यकीन है कि इस बार भी ये गजब का होगा.’

    OTT पर होगी शो की शुरुआत
    बता दें कि शो का पहला प्रोमो वीडियो बीते दिनों रिलीज कर दिया गया है. इसमें सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) काफी अलग अंदाज में नजर आए और उन्होंने फैंस को बताया कि इस बार शो की शुरुआत OTT पर होगी. फैंस कुछ हफ्ते पहले ही इस शो को वूट एप्लिकेशन पर देख पाएंगे लेकिन जहां तक सलमान के इसे होस्ट करने की बात है तो वह तो टीवी पर ही नजर आएंगे.

    Share:

    भूपेश बघेल दामाद का कॉलेज बचाने में लगे - सिंधिया

    Tue Jul 27 , 2021
    भोपाल । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्येतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel ) पर आरोप लगाया है कि बघेल अपने दामाद (Son-in-law) का निजी चिकित्सा महाविद्यालय (Medical college) बचाने (Saving) के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने (Buy from government funds) की कोशिश (Effort) में हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्वीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved