• img-fluid

    सीएम से नहीं मिलने दिया, ‘अपने चाय के पैसे ले लो डीएम साहब’- बीजेपी नेताओं की चिट्ठी वायरल

  • December 25, 2023

    लखनऊ: राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में डीएम के नाम लिखी एक चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि यह चिट्ठी बीजेपी के नेताओं ने डीएम राकेश कुमार सिंह को भेजी है. इस चिट्ठी के साथ एक पांच सौ रुपये और दो सौ-सौ रुपये के नोट भी वायरल हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी के नेताओं ने यह चिट्ठी और 700 रुपये डीएम को भेजे हैं.

    इस चिट्ठी में डीएम पर पार्टी के नेताओं को सम्मानित करने के बहाने बुलाकर अपमानित करने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि 24 दिसंबर को गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलना था. इसके लिए डीएम गाजियाबाद द्वारा पार्टी के 12 नेताओं को आमंत्रित किया गया था.


    वायरल हो रही चिट्ठी में कहा गया है कि सभी नेता समय पर पहुंच गए, लेकिन वहां गेट पर इन नेताओं की कतार लगवा दी गई. इससे खुद को अपमानित महसूस करते हुए ये नेता वापस लौट आए थे. इसी वायरल पत्र में कहा गया है कि डीएम ने उस समय दावा किया था कि सभी नेताओं को चाय पिलाई गई थी.

    इसलिए इन सभी नेताओं ने 50 रुपये प्रति चाय के हिसाब से 700 रुपये जमाकर डीएम गाजियाबाद को भेज दिए हैं. बीजेपी के नेताओं का आरोप है कि उन्हें सीएम से मिलने के लिए बुलाया गया था, लेकिन मौके पर उन्हें अपमानित किया गया. बल्कि चाय पिला कर उन्हें वापस लौटा दिया गया.

    Share:

    कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट समेत 16 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 दर्जा प्राप्त राज्य मंत्रियों ने ली शपथ, देखें पूरी लिस्ट

    Mon Dec 25 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को नया मंत्रिमंडल (cabinet) मिल गया है. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के कैबिनेट में कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) समेत सभी 28 मंत्रियों का शपथ ग्रहण (oath taking) हो गया है. मध्य प्रदेश में आज प्रधुम्न सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और विश्वास सारंग समेत 18 नेताओं ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved