नई दिल्ली: बीते हफ्ते दो कंपनियों की चर्चा सबसे ज्यादा हुई है. सबसे पहले बात एचडीएफसी की कर लेते है. जिसके तिमाही नतीजों ने निराश किया और शेयर बाजार ने भी काफी जबरदस्त तरीके से रिएक्ट भी किया. एचडीएफसी बैंक के शेयर इस दौरन 12 फीसदी तक टूट गए और मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कम हो गया. इस पूरे हफ्ते एचडीएफसी बैंक से बड़ा सेटबैक शेयर बाजार को नहीं लगा. जबकि दूसरी ओर एलआईसी ने बाजार पर राहत की थोड़ी छींटें मारी. और हफ्तेभर में देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में तेजी बनी रही. खास बात तो ये है कि हफ्तेभर में कंपनी के मार्केट कैप में 65 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. साथ ही एसबीआई को पीछे धकेलकर देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी बन गई.
वैसे सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से पांच के मार्केट कैप पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 1,67,936.21 करोड़ की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक को हुआ. वहीं दूसरी ओर पांच कंपनियों के मार्केट कैप में संयुक्त रूप से 1.14 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. जिसमें सबसे ज्यादा फायदा एलआईसी को हुआ है. इस गिरावट भरे सप्ताह में ये इजाफा भी कम नहीं है.
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,144.8 अंक 1.57 फीसदी नीचे आया. एनएसई और बीएसई पर 20 जनवरी यानी शनिवार को सामान्य कारोबारी सत्रों का आयोजन किया. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में गिरावट आई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और आईटीसी की वैल्यूएशन में इजाफा देखने को मिला.
इन कंनपनियों के मार्केट कैप में आई गिरावट
- सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 1,22,163.07 करोड़ रुपए घटकर 11,22,662.76 करोड़ रुपए रह गया.
- एचडीएफसी बैंक के शेयर में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट आई. बैंक का शेयर इस दौरान 12 प्रतिशत टूटा. बैंक के दिसंबर तिमाही के नतीजे बाजार उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे हैं, जिससे इसका शेयर नीचे आ गया.
- अगर बात रिलायंस रिलायंस इंडस्ट्रीज की करें तो मार्केट कैप में 18,199.35 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली और वैल्यूएशन 18,35,665.82 करोड़ रुपए रह गई.
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 17,845.15 करोड़ रुपए घटकर 5,80,184.57 करोड़ रुपए पर आ गया है.
- देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस को 7,720.6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और मार्केट कैप 14,12,613.37 करोड़ रुपए पर आ गया.
- देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत 2,008.04 करोड़ रुपए घटकर 5,63,589.24 करोड़ रुपए रह गई.
इन कंपनियों को हुआ फायदा
- वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की वैल्यूएशन में 67,456.1 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और कुल मार्केट कैप 5,92,019.78 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. एलआईसी बुधवार को मार्केट कैप के हिसाब से एसबीआई को पीछे छोड़कर देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी बन गई.
- भारती एयरटेल ने सप्ताह के दौरान 26,380.94 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला और मार्केट कैप 6,31,679.96 करोड़ रुपए पर आ गया.
- देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इन्फोसिस की बाजार हैसियत 15,170.75 करोड़ रुपए बढ़कर 6,84,305.90 करोड़ रुपए पर आ गई.
- वहीं दूसरी ओर देश की दूसरी सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक के एमकैप में 3,163.72 करोड़ रुपए का उछाल देखने को मिला और वैल्यूएशन 7,07,373.79 करोड़ रुपए पर आ गया.
- देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक आईटीसी की वैल्यूएशन 2,058.48 करोड़ रुपए बढ़कर 5,84,170.38 करोड़ रुपए हो गया.
- इसका मतलब है कि देश की इन पांच कंपनियों के मार्केट कैप में संयुक्त रूप से 1,14,229.99 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.