भोपाल। विधानसभा सत्र से पहले कराए गए कोरोना जांच में विधानसभा रेस्ट हाउस में 35 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद से सभी को क्वारेंटाइन में भेज दिया है। जबकि विधानसभा सचिवालय का एक भी कर्मचारी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि आज भी कर्मचारियों की जांच कराई जा रही है। एमएलए रेस्ट हाउस को सील कर दिया है। सेनेटराइज किया जा रहा है। जो कर्मचारी संक्रमित मिले हैं, वे सीपीए के हैं।
कोविड टेस्ट ज़रूरी वरना नो एंट्री –
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते विधानसभा में प्रवेश से पहले सभी विधायकों को भी कोरोना की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना ज़रूरी होगी,सबसे महत्वपूर्ण है की यह रिपोर्ट 3 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए साथ ही विधायकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कोरोना का पता लगाने के लिए विधानसभा परिसर में रैपिड जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी इसके साथ विधायक खुद करवा कर भी कोरोना रिपोर्ट ला सकते है।
विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन करने के निर्देश दिए गए है मौजूदा विधानसभा सचिवालय के सत्र के दौरान । कोरोना के चलते विधानसभा सदस्यों और सचिवालय स्टॉफ के अलावा अन्य किसी का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा । इस महामारी के दौरान उठाये ये कदम का विधायकों द्वारा माना जाना सबसे अहम् है
सत्र में विधायक-कोरोना के चलते विधायकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सत्र में शामिल होने की सुविधा रहेगी घर से ही ताकि ऐसे सदस्य जो अस्वस्थ हैं या सदन में नहीं आना चाहते हैं वो बैठक में शामिल हो सके ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved