img-fluid

इंदौर के 949 इलाकों में एक भी मरीज नहीं

May 20, 2021


सिर्फ चार इलाकों में साढ़े 5 हजार
1072 मिले संक्रमित 2110 हुए डिस्चार्ज
इंदौर। 1 मार्च से 19 मई तक 80 दिनों में सबसे ज्यादा संक्रमित (Infected) शहर के चार इलाके रहे, जहां से 5611 संक्रमित मिले हैं। इनमें पहले नंबर पर विजय नगर (Vijay Nagar)  से 1661, दूसरे पर सुदामा नगर से 1612, सुखलिया से 1264 और नंदानगर से 1074 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले के 1381 क्षेत्रों में से 949 क्षेत्र ऐसे रहे, जहां से कोरोना का एक भी संक्रमित (Infected) मरीज नहीं मिला। सिर्फ 432 क्षेत्रों से ही कोरोना संक्रमित मिले हैं।


जिले में लगातार कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) के अनुसार 1072 लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए तो शहर के विभिन्न अस्पतालों से 2110 लोग डिस्चार्ज भी हुए। अब 11383 मरीज ही उपचाररत हैं। शहर में जारी जनता कफ्र्यू की सख्ती का असर संक्रमित मरीजों की कमी के रूप में देखने को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) में भी जनता कफ्र्यू का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है, जिससे जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कुल 10156 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 1072 नए संक्रमित मिले हैं। 56 लोग दोबारा संक्रमित मिले हैं। वहीं 12 सैंपल खारिज हुए हैं। कुल सैंपल में से 6622 लोगों की जांच आरटीपीसीआर से तो 3540 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से की गई। अब तक जिले में 13 लाख 65 हजार 705 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 1 लाख 42 हजार 672 लोग पॉजिटिव आए हैं। 1286 लोगों की इस महामारी से मृत्यु हो चुकी है। 1 लाख 30 हजार 3 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। शहर के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण कम हो रहा है। प्रशासन द्वारा यहां पर लगातार सैम्पलिंग की जा रही है और संक्रमित मरीजों को कोविड सेंटर (Covid Center) भेजा जा रहा है।

Share:

माता सीता और द्रौपदी के जीवन से जुड़ी समानताएं, जानें क्‍या है?

Thu May 20 , 2021
नई दिल्‍ली। माता सीता (Mata Sita) और द्रौपदी (Droupdi) ये दो नाम भारत के इतिहास(History of india) की सबसे महत्वपूर्ण और तेजस्वी नारियों में से एक हैं। भारतीय इतिहास (Indian History) और धर्मग्रंथों(Scriptures) में ऐसी कई नारियां हुई जिन्होंने भारत के इतिहास को एक नई दिशा दी, लेकिन माता सीता (Mata Sita) और द्रौपदी (Droupdi) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved