घर पर ही इलाज से स्वस्थ हो रहे हैं
इंदौर। शहर (Indore) में कोरोना (Corona) के मरीज सामने तो आ रहे हैं, मगर अभी एक भी मरीज को अस्पताल तक ले जाने की नौबत नहीं आई। अधिकांश मरीज घर पर ही इलाज और परहेज कर मतलब होम आइसोलेशन ट्रीटमेंट (Home Isolation Treatment) से स्वस्थ होते जा रहे हैं।
शहर में कल सिंगापुर टाउनशिप इलाके में कोरोना का एक और मरीज सामने आया है। उसकी उम्र 26 वर्ष है। इसका भी होम आइसोलेशन में इलाज शुरू कर दिया है। डॉक्टर अमित मालाकार के अनुसार शहर में अभी तक कोरोना के 10 मरीज एक्टिव हैं और 10 मरीज होम आइसोलेशन में ठीक मतलब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। कल तक 10 मरीजों को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया जा चुका है। मनोरमा राजे टीबी हॉस्पिटल में बने कोविड केयर सेंटर के मुख्य अधिकारी डॉ. संजय अवासिया ने बताया कि 13 दिसम्बर से तैयार कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने के लिए आज तक एक भी मरीज नहीं आया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved