img-fluid

महाराष्ट्र : नागपुर शहर में साल भर बाद कोविड-19 का एक भी मामला नहीं आया सामने

August 08, 2021

नागपुर। देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के शहरों में अब कोरोना पर नियंत्रण दिखने लगा है। नागपुर शहर में एक साल से अधिक समय के बाद पहली बार शनिवार को कोरोना के नए मामले शून्य दर्ज किए गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने कहा कि नागपुर ग्रामीण क्षेत्र में एक मरीज कोविड पॉजिटिव पाया गया है, लेकिन शहर में कोई नया मामला नहीं सामने आया है। उन्होंने कहा कि दिन में कम से कम 10 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जबकि संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या अब तक 4,92,925 पहुंच गई है, जिसमें 10,117 मौतें और 183 सक्रिय मामले शामिल हैं। नागपुर के मंत्री नितिन राउत ने नागरिकों से सावधान रहने की अपील की और संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा की।


महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,061 नए मामले, 128 मरीजों की मौत
वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 6,061 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,47,820 हो गई जबकि 128 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,33,845 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 9,356 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 61,39,493 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 71,050 हो गई है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 96.72 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.1 प्रतिशत बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पुणे क्षेत्र में संक्रमण के सर्वाधिक 2,304 नए मामले सामने आए और इसी क्षेत्र में सबसे अधिक 45 मरीजों की मौत हुई। मुंबई क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 851 नए मामले सामने आए और 12 मरीजों की मौत हुई।

Share:

Srijan Scam: ED ने 1000 करोड़ के घोटाले में कारोबारी प्रणव कुमार घोष को किया गिरफ्तार

Sun Aug 8 , 2021
पटना. बिहार के चर्चित सृजन घोटाले (Bihar Srijan Scam) में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. ED ने भागलपुर के बड़े कारोबारी प्रणव कुमार घोष को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग (Money Laundering) के मामले में कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक संतोष कुमार मंडल के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved