नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनोंदिन तेज होती जा रही है। देश भर से रोजाना चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। ऐसा तीसरी बार है जब दैनिक मामलों की संख्या ने 4 लाख का आंकड़ा पार किया है। इतना ही नहीं, मौत के मामले भी अब रोजाना 4 हजार से ज्यादा सामने आने लगे हैं।
देश भर में कोरोना की बिगड़ती स्थिति के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले 7 दिनों में देश के 180 जिलों से कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं, 18 जिलों से पिछले 14 दिनों में कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया। पिछले 3 हफ्तों की बात की जाए, तो 54 जिलों में 21 दिनों से कोई नया मामला नहीं देखा गया है।
पिछले 24 घंटे में 18 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ टेस्ट
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की 25वीं बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ।हर्षवर्धन ने कहा, ‘देश में लगातार तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के रोज 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में फिर 4,01,078 मामले सामने आए है। हालांकि ये संतोषजनक बात है कि पिछले 24 घंटे में 3,18,609 मरीज ठीक भी हुए हैं’। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘अभी हमारे देश में एक दिन की टेस्टिंग कैपेसिटी 25 लाख है और पिछले 24 घंटे में हमने 18,08,344 लोगों का टेस्ट किया है’।
For last 7 days, 180 districts in the country have not seen a single new case of COVID-19. 18 districts have not recorded any cases in last 14 days. 54 districts have not witnessed any new case in last 21 days: Union Health Minister Harsh Vardhan pic.twitter.com/QeWlBeZq1t
— ANI (@ANI) May 8, 2021
इस बीच, देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,38,270 पर पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,01,078 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब देश में 2,18,92,676 हो गए हैं।
देश में कोरोना के 37 लाख से ज्यादा एक्टिव मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के एक्टिव मरीज फिलहाल 37,23,446 हैं, जो कुल मामलों का 17.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.90 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,79,30,960 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1।09 फीसदी दर्ज की गई है।
मौत के नए मामलों में सर्वाधिक 898 मौत महाराष्ट्र में, कर्नाटक में 592, उत्तर प्रदेश में 372, दिल्ली में 341, छत्तीसगढ़ में 208, तमिलनाडु में 197, पंजाब में 165, राजस्थान में 164, हरियाणा में 162, उत्तराखंड में 137, झारखंड में 136, गुजरात में 119 और पश्चिम बंगाल में 112 लोगों की मौत हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved