• img-fluid

    इन्दौर में नाक में फंगस के मरीजों की तादाद बढ़ी

  • July 15, 2021

    फिर चार नए मरीज भर्ती हुए, 6 की हुई छुट्टी
    इंदौर।  ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों का इलाज एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मरीज भर्ती हो रहे हैं और डिस्चार्ज (Discharge) भी हो रहे हैं। जो मरीज अब भर्ती हो रहे हैं उनमें ज्यादातर को नाक और मुंह में फंगस की समस्या ज्यादा आ रही है। कल भी 4 मरीज भर्ती हुए, वहीं 6 की छुट्टी भी हुई।


    एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि पिछले काफी दिनों से मरीजों के भर्ती होने की संख्या में कमी आई है। अब एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में 117 ही मरीज शेष हैं। जो मरीज अब भर्ती हो रहे हैं उनमें ज्यादातर को नाक, मुंह और गले में ही फंगस होने की शिकायतें देखने को मिल रही हैं। यह शुरुआती लक्षण होने से इसका इलाज भी जल्दी शुरू हो जाता है और फंगस को जल्दी निकाल दिया जाता है, जिससे यह शरीर के अन्य हिस्सों तक न पहुंच सके। जो मरीज आ भी रहे हैं वे शहर के बाहर के ज्यादा हैं। कई मरीज प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospitals) से भी शिफ्ट हो रहे हैं। पोस्ट कोविड (Post Covid) के बाद कई मरीजों को ब्लैक फंगस (Black Fungus) की शिकायत देखने को मिली है। अब भी यहां 111 मरीज पोस्ट कोविड (Post Covid) के, 5 बिना कोविड हिस्ट्री वाले और 1 मरीज कोरोना पॉजिविट है। अब तक 805 लोगों की सर्जरी (Surgery) हो चुकी है तो 1274 की एंडोस्कोपी हुई। कल भी 5 सर्जरी और 9 एंडोस्कोपी हुई। अब तक एमवाय में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के 53 मरीजों की मृत्यु हुई है। पिछले एक पखवाड़े में इस महामारी से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए 2107 एंटी-फंगल इंजेक्शन उपलब्ध है, लेकिन कई मरीजों के परिजन महंगा वाला एंटी-फंगल इंजेक्शन एंफोटेरेसिन बी लाइपोजोमल ही लगवाना चाह रहे हैं। अब तक 527 मरीज यहां से डिस्चार्ज हो चुके है।

    Share:

    Mia Khalifa पर क्यों भड़के इस देश के राष्ट्रपति? Adult Star पर लगाए ये आरोप

    Thu Jul 15 , 2021
    हवाना: क्यूबा (Cuba) में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर राष्ट्रपति मिगेल दियाज कनेल (Miguel Diaz-Canel) ने एडल्ट स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने मिया खलीफा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अमेरिकी सरकार के साथ मिलकर काम कर रही हैं. वो क्यूबा की सरकार के खिलाफ फैल रही प्रदर्शन की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved