फिर चार नए मरीज भर्ती हुए, 6 की हुई छुट्टी
इंदौर। ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों का इलाज एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मरीज भर्ती हो रहे हैं और डिस्चार्ज (Discharge) भी हो रहे हैं। जो मरीज अब भर्ती हो रहे हैं उनमें ज्यादातर को नाक और मुंह में फंगस की समस्या ज्यादा आ रही है। कल भी 4 मरीज भर्ती हुए, वहीं 6 की छुट्टी भी हुई।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि पिछले काफी दिनों से मरीजों के भर्ती होने की संख्या में कमी आई है। अब एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में 117 ही मरीज शेष हैं। जो मरीज अब भर्ती हो रहे हैं उनमें ज्यादातर को नाक, मुंह और गले में ही फंगस होने की शिकायतें देखने को मिल रही हैं। यह शुरुआती लक्षण होने से इसका इलाज भी जल्दी शुरू हो जाता है और फंगस को जल्दी निकाल दिया जाता है, जिससे यह शरीर के अन्य हिस्सों तक न पहुंच सके। जो मरीज आ भी रहे हैं वे शहर के बाहर के ज्यादा हैं। कई मरीज प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospitals) से भी शिफ्ट हो रहे हैं। पोस्ट कोविड (Post Covid) के बाद कई मरीजों को ब्लैक फंगस (Black Fungus) की शिकायत देखने को मिली है। अब भी यहां 111 मरीज पोस्ट कोविड (Post Covid) के, 5 बिना कोविड हिस्ट्री वाले और 1 मरीज कोरोना पॉजिविट है। अब तक 805 लोगों की सर्जरी (Surgery) हो चुकी है तो 1274 की एंडोस्कोपी हुई। कल भी 5 सर्जरी और 9 एंडोस्कोपी हुई। अब तक एमवाय में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के 53 मरीजों की मृत्यु हुई है। पिछले एक पखवाड़े में इस महामारी से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए 2107 एंटी-फंगल इंजेक्शन उपलब्ध है, लेकिन कई मरीजों के परिजन महंगा वाला एंटी-फंगल इंजेक्शन एंफोटेरेसिन बी लाइपोजोमल ही लगवाना चाह रहे हैं। अब तक 527 मरीज यहां से डिस्चार्ज हो चुके है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved