बुल्गारिया। नॉर्वे (Norway) की महिला हैंडबॉल टीम (Women’s Handball Team) पर यूरोपियन बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप (European Beach Handball Championships) में बिकिनी बॉटम्स के बजाय शॉर्ट्स पहनने के लिए जुर्माना लगाया गया है.
यूरोपीय हैंडबॉल फेडरेशन (EHF) ने नॉर्वे की महिला हैंडबॉल टीम पर जुर्माना लगाए जाने की पुष्टि की है. “Improper Clothing” के लिए 1500 यूरो (13 हजार से अधिक) का जुर्माना लगाया गया. प्रति खिलाड़ी पर 129.50 यूरो जुर्माना लगा है.
आपको बता दें कि बुल्गारिया में स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक मैच के दौरान नॉर्वे के खिलाड़ियों ने शॉर्ट्स पहनी थी. जबकि फेडरेशन के नियमों के मुताबिक उन्हें बिकिनी बॉटम्स पहनना था.
अधिकारियों ने बताया कि चैंपियनशिप के दौरान बिकिनी बॉटम्स पहनकर खेल में शामिल होना. नार्वे की टीम ने नियमों का उल्लंघन किया. जिस कारण उनपर जुर्माना लगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved