• img-fluid

    नॉर्वे शतरंज : आनंद ने क्लासिकल सेक्शन के पांचवें दौर में मैग्नस कार्लसन को हराया

  • June 07, 2022

    ओस्लो। भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद (Indian Grandmaster Viswanathan Anand) ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट (Norway Chess Tournament) में सोमवार को क्लासिकल सेक्शन के पांचवें दौर (Fifth Round of Classical Section) में वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन (World No 1 Magnus Carlsen) को शिकस्त दी।


    क्लासिकल सेक्शन से पहले ब्लिट्ज इवेंट में भी आनंद ने नॉर्वेजियन स्टार के खिलाफ आर्मगेडन (सडेन डेथ गेम) में एक रोमांचक जीत दर्ज की थी। आर्मगेडन में, 52 वर्षीय आनंद ने अपना जादू फिर से दोहराते हुए कार्लसन को 50 चालों में शिकस्त दी।

    आनंद ने लगातार तीन जीत के साथ क्लासिकल सेक्शन की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने मैक्सिम वाचिएर-लाग्रेव (फ्रांस), वेसेलिन टोपालोव (बुल्गारिया) और हाओ वांग (चीन) को हराया था। इसके बाद चौथे दौर में उन्हें अमेरिकी वेस्ली सो के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

    आनंद अब 10 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि कार्लसन अपने लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी से हार के बावजूद 9.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वेस्ली सो और शखरियार मामेदिरोव तीसरे स्थान पर हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    दूसरा वनडेः अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

    Tue Jun 7 , 2022
    हरारे। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) ने हरारे में खेले गए दूसरे वनडे (second ODI) में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को आठ विकेट से हरा (Beat eight wickets) दिया है। इसके साथ ही उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने इनोसेंट काइया (63) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved