img-fluid

उत्तरी भारत में ओरेंज अलर्ट जारी, तीन दिन खूब बरसेंगे बदरा

July 19, 2020

चंडीगढ़ । उत्तरी भारत में शुरूआती चरण में मानसून की चाल धीमी रहने के बाद अब रफ्तार पकड़ने की उम्मीद बंधी है। हरियाणा, पंजाब व हिमाचल में आगामी तीन दिनों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। लिहाजा बादलों के रूख को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 19, 20 व 21 जुलाई को तीनों प्रदेशों में तेज बारिश होगी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट तो हरियाणा में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

एनसीआर से लेकर उत्तरी भारत में पिछले दो दिनों से मौसम करवट ले रहा है। कई स्थानों पर रूक-रूक बारिश हो रही है तो कई जगहों पर उमस व गर्मी से जन-जीवन बेहाल है। अलबत्ता आगामी तीन दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से 19 व 20 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी के साथ ओरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में जुलाई माह में अब तक 66.7 एमएम बारिश हुई है। इस अवधि में 77.2 एमएम बारिश सामान्य मानी जाती है, जबकि इस बार प्रदेश में सामान्य से 14 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि अभी इस माह के 14 दिन बाकी हैं। अगले 3 दिन में बारिश की कमी काफी हद तक धूल सकती है। वहीं, एक जून से शुरू हुए मॉनसून सीजन में 16 जुलाई तक 114.8 एमएम बरसात हुई है, जो सामान्य से 8 फीसदी कम है।

भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. सुरेंद्रपॉल का कहना है कि मानसूनी टर्फ रेखा मैदानी क्षेत्रों की तरफ लौट रहीं हैं। इसमें थोड़ा समय लग रहा है। इस कारण अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवाओं के चलते प्रदेश में दो दिन यानी शुक्रवार व शनिवार को कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। इसके बाद बंगाल की खाड़ी से भी नमी वाली हवाएं आएंगी और प्रदेश को तर करेंगी। हिमाचल में भी भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पंजाब में भी मौसम पूरी तरह परिवर्तनशील रहेगा।

Share:

दुनिया में पहली बार 100 घंटे में मिले दस लाख नए संक्रमित

Sun Jul 19 , 2020
वाशिंगटन । दुनियाभर में कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.4 करोड़ पर पहुंच गया है. एक गणना के मुताबिक पहली बार 10 लाख नए मामले बढ़ने में मात्र 100 घंटे लगे हैं. इस साल जनवरी की शुरु आत में चीन में कोविड-19 वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया था और 10 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved