img-fluid

नॉर्थेम्पटनशायर ने हरफनमौला मोहम्मद नबी के साथ किया करार

December 18, 2020

लंदन। टी20 ब्लास्ट 2021 के लिए नॉर्थेम्पटनशायर ने अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी के साथ करार किया है। नबी अभी आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष टी20 हरफनमौला खिलाड़ी हैं। ऐसे में नॉर्थेम्पटनशायर के कोच डेविड रिप्ले को लगता है कि वह टीम में अंतरराष्ट्रीय क्वालिटी लेकर आएंगे।

रिप्ले ने एक बयान में कहा,”मोहम्मद नबी के रूप में एक बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी का क्लब में स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है।उनके पास दुनिया भर के कई वैश्विक टूर्नामेंटों में खेलने का अनुभव है और वह बल्ले और गेंद दोनों से खेल को बदल सकते हैं।”

कप्तान जोस कॉब भी नबी के साथ करार को लेकर उत्साहित हैं। कॉब ने कहा,”मध्य-क्रम की बल्लेबाजी हमारी एक प्रमुख समस्या रही है। नबी को मध्य क्रम में लाना हमारा प्रमुख लक्ष्य था। डेविड रिप्ले ने नबी को क्लब में लाने के लिए बहुत अच्छा काम किया है। नबी मध्यक्रम में सही विकल्प हैं।”

उल्लेखनीय है कि नबी ने टी20 क्रिकेट में 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 4118 रन बनाए हैं और इसके अलावा उन्होंने 267 विकेट भी लिए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र के फराज खान ने वन स्टार क्रास कंट्री घुड़सवारी प्रतियोगिता में देश को दिलाया रजत पदक

Fri Dec 18 , 2020
भोपाल। राजस्थान के जयपुर में 15 से 17 दिसम्बर तक आयोजित सीनियर अंतरराष्ट्रीय वन स्टार क्रास कन्ट्री घुड़सवारी प्रतियोगिता में इतिहास रचते हुए मप्र राज्य घुड़सवारी अकादमी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फराज खान ने देश को रजत पदक दिलाया। फराज खान ने इस प्रतियोगिता में जकार्ता एशियन गेम्स 2018 के पदक विजेता आर्मी के खिलाड़ी आशीष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved