img-fluid

नार्थ कोरिया की धमकी, किम जोंग बोले-हम परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के लिए पूरी तरह तैयार

July 29, 2022

सियोल। उत्तर कोरियाई नेता (North Korean leader) किम जोंग-उन (Kim Jong-un) ने धमकी दी है कि वह अमेरिका (America) और दक्षिण कोरिया (South Korea) के साथ संभावित सैन्य संघर्षों में अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल (nuclear weapons use) करने के लिए पूरी तरह तैयार है। किम ने दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी कोरियाई प्रायद्वीप को युद्ध की कगार पर धकेल रहे हैं।


किम ने 1950-53 के कोरियाई युद्ध की समाप्ति की 69वीं वर्षगांठ पर पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। कुछ पर्यवेक्षकों का कहना है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ उत्तर कोरिया की धमकियां बढ़ सकती हैं, क्योंकि दोनों सहयोगी देश अपने सैन्य अभ्यास को विस्तार देने की योजना बना रहे हैं, जिसे उत्तर कोरिया हमले के अभ्यास के तौर पर देखता है। किम ने अपने भाषण में कहा, हमारे सशस्त्र बल किसी भी संकट से निपटने के लिए तैयार हैं और हमारे देश की एटमी युद्ध क्षमता भी पूरी तरह तैयार है। किम ने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति यून सुक यिओल को ‘उन्मादी’ बताया और कहा कि यून की रूढ़िवादी सरकार का नेतृत्व ‘गुंडे’ कर रहे हैं।

अमेरिका पर ‘दोहरे मानदंड’ के आरोप
किम जोंग-उन ने अमेरिका पर अपनी शत्रुतापूर्ण नीतियों को न्यायसंगत ठहराने के लिए उत्तर कोरिया की ‘खराब तस्वीर पेश करने’ का आरोप भी लगाया। किम ने कहा, अमेरिका-दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास अमेरिकी ‘दोहरे मानदंड’ के प्रतीक हैं, क्योंकि वह उत्तर कोरिया की नियमित सैन्य गतिविधियों को उकसावे या धमकियों के तौर पर दिखाता है।

Share:

UP : दर्द से कराहती रही गर्भवती महिला, नहीं आई एंबुलेंस तो ठेले पर ही देना पड़ा बच्चे को जन्म

Fri Jul 29 , 2022
बस्ती । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बस्ती जिले (Basti district) के कप्तानगंज में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एंबुलेंस (Ambulances) के इंतजार में एक महिला (woman) ने ठेले पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. रमवापुर गांव के राम सागर के यहां उनकी साली 28 वर्षीय सीमा कुछ दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved