सियोल। दक्षिण कोरियाई सेना (South Korean Army) ने बुधवार को कहा कि उत्तर कोरिया (North Korea) द्वारा कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट से दूर समुद्र (Sea)की ओर एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic missile) का प्रक्षेपण विफल (Failed) होता दिख रहा है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि स्पष्ट रूप से मिसाइल का यह विफल प्रक्षेपण उत्तर कोरिया की ओर से किया गया था।
अमेरिका, उत्तर कोरिया और जापान कर रहे सैन्य अभ्यास
कुछ दिनों पहले दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका ने सैन्य अभ्यास किया था। शनिवार को अमेरिकी विमानवाहक पोत, थियोडोर रूजवेल्ट दक्षिण कोरियाई बंदरगाह शहर बुसान पहुंचा था। इन तीनों देश के सैन्य अभ्यास से उत्तर कोरिया बौखलाया हुआ है।
अमेरिका हमारा सबसे बड़ा दुश्मन: उत्तर कोरिया
यह मिसाइल टेस्टिंग कोरियाई युद्ध की शुरुआत की 74वीं वर्षगांठ के एक दिन बाद की गई। उत्तर कोरियाई राज्य मीडिया केसीएनए ने कहा कि बुधवार को सालगिरह मनाने के लिए प्योंगयांग में एक सामूहिक रैली आयोजित की गई। इस रैली में अमेरिका को उत्तर कोरिया का कट्टर दुश्मन बताया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved