नई दिल्ली। नॉर्थ कोरिया के शासक(ruler of north korea) किम जोंग उन(Kim Jong Un) का ह्रदय परिवर्तन (change of heart) हो चुका है? क्या नए साल में किम जोंग उन(Kim Jong Un) की छवि बदलने वाली है? यह सवाल इसलिए हैं क्योंकि गुजरे साल के बाद नए साल के लिए किम जोंग उन(Kim Jong Un) ने अपने जिन लक्ष्यों को सामने रखा है वो पहले कभी उन्हें कहते नहीं देखा गया है। साल 2021 के आखिरी दिन अपने संबोधन के दौरान इस तानाशाह शासक ने परमाणु हथियारों की बजाय खाद्यान्न की बात (food instead of nuclear weapons) की है। 10 साल से नॉर्थ कोरिया(north korea) में शासन कर रहे किम जोंग उन(Kim Jong Un) को उनकी तानाशाही और उग्र व्यवहार के लिए जाना जाता है लेकिन लगता है नए साल में किम जोंग उन ने खुद को बदलने का फैसला किया है।
अपने संबोधन के दौरान किम जोंग उन(Kim Jong Un) ने घातक हथियारों और अमेरिका पर बातचीत करने के बजाए ट्रैक्टर फैक्ट्री, स्कूल यूनिफॉर्म और खाद्यान्न जैसे मुद्दों पर बातचीत की है। बीते साल के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को अपने भाषण में तानाशाह ने कहा, साल 2022 के लिए नॉर्थ कोरिया का मुख्य लक्ष्य आर्थिक विकास और लोगों की जिंदगी को बेहतर करना होगा। कोरिया की वर्क्स पार्टी की आठवीं सेंट्रल कमेटी की बैठक के आखिरी दिन किम जोंग उन ने यह बात कही। यह बैठक सोमवार से चल रही थी। साल 2011 में अपने पिता के निधन के बाद किम जोंग उन(Kim Jong Un) नॉर्थ कोरिया की गद्दी पर बैठे थे। शासन के दस साल पूरे होने पर इस बैठक में किम जोंग उन के 10 सालों के शासन का लेखा-जोखा भी रखा गया। किम जोंग उन(Kim Jong Un) ने अपने भाषण में पिछली बातों को भी दोहराया, जिसमें अहम नीति निर्धारण की बात कही गई थी। इसके अलावा साउथ कोरिया और यूनाइटेड स्टेट के साथ डिप्लोमैटिक रिश्ते बढ़ाने की बात शामिल है। हालांकि, नॉर्थ कोरिया की स्थानीय मीडिया में इस भाषण को जो सारांश पब्लिश किया गया है उसमें यूनाइटेड स्टेट का जिक्र नहीं किया गया है। इसमें सिर्फ कोरिया के आतंरिक और विदेशी रिश्तों की चर्चा की गई है। इस भाषण में देश की अर्थव्यवस्था का जिक्र किया गया है। किम जोंग उन(Kim Jong Un) ने कहा कि महामारी के दौरान सीमा पर लगे लॉकडाउन की वजह से देश काफी अलग-थलग पड़ गया था। अगले साल को लेकर यह लक्ष्य तय किया गया है कि लोगों की आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा किया जाए। लोगों को फूड गारंटी मिल सके। इसके अलावा देश में अहम बदलावों और विकास का जिक्र भी किम जोंग उन ने किया है। किम जोंग उन(Kim Jong Un) के भाषण का ज्यादातर हिस्सा घरेलू विषयों पर केंद्रित रहा। इसमें गांवों के विकास, लोगों को खाद्यान उपलब्ध कराने, स्कूल यूनिफॉर्म और समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने का जिक्र किया गया। किम जोंग उन(Kim Jong Un) ने कहा कि गुजरे साल में देश की सेना ने नई बुलंदियों को छुआ है। जिस ट्रैक्टर फैक्ट्री की बात किम जोंग उन ने कही है उसे लेकर कहा जा रहा है कि इन ट्रैक्टरों का इस्तेमाल मिसाइल लॉन्च करने में किया जाएगा।