सियोल। पिछले एक साल से ज्यादा समय से पूरा विश्व कोरोना महामारी(Corona Pandemic) की चपेट में है। इस बीच उत्तर कोरिया (North Korea) ने चौकाने वाला दावा किया है। देश ने विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) को बताया है कि उसने 10 जून तक 30,000 से अधिक लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट (Corona virus test) किया, लेकिन अभी तक एक भी मामले का पता नहीं चला है। WHO ने मंगलवार को एक निगरानी रिपोर्ट में कहा कि उत्तर कोरिया (North Korea) की टेस्टिंग के आंकड़ों में 733 लोग शामिल थे, जिनका 4-10 जून के दौरान कोरोना टेस्ट किया गया था।
इनमें से 149 लोग इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों या गंभीर श्वसन संक्रमण (Severe Respiratory Infections) से पीड़ित थे। विशेषज्ञों को देश के इस दावे पर व्यापक रूप से संदेह है कि उसके यहां वायरस का एक भी मामला नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण खराब स्वास्थ्य व्यवस्था और चीन के साथ सीमा साझा करना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved