• img-fluid

    नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के हमशक्‍ल को पहले भेजा गया जेल अब मिल रही जान से मारने की धमकी

  • December 25, 2021

    सिओल। साउथ कोरिया (South Korea) में रहने वाले एक शख्स को नॉर्थ कोरिया (North Korea) के क्रूर तानाशाह (Dictator Kim Jong Un) की तरह दिखना महंगा पड़ रहा है. पहले इस शख्स को जेल (Jail) की हवा खानी पड़ी और अब उसे मौत की धमकी (death threats) मिली है.
    नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (North Korea Dictator Kim Jong Un) की क्रूरता की कई कहानी आपने देखी-सुनी होगी. इस तानाशाह के बारे में कहा जाता है कि ये पलभर में किसी को भी मौत की सजा(Death Penalty) सुना देता है. जरा सी गलती पर ही तानाशाह मौत का फरमान सुना देता है. नॉर्थ कोरिया में रहने वाले लोगों को तानाशाह के कई क्रूर फरमान मानने पड़ते हैं. हर कोई अपनी जान बचाने के लिए तानाशाह के फरमानों को मान जाता है. ऐसे में अगर कोई इसका मजाक बनाता वीडियो सोशल मीडिया पर डाले तो?



    साउथ कोरिया में रहने वाले किम मिंग योंग (Kim Ming Yong) की चर्चा उसके लुक के कारण होती है. मिस्टर योंग का चेहरा काफी हद तक किम जोंग उन से मिलता-जुलता है. मिस्टर योंग ने अपने बाल भी तानाशाह जैसे ही कटवा रखे हैं, इस वजह से दोनों में अंतर कम ही नजर आता है. लेकिन तानाशाह की तरह दिखना उसे महंगा पड़ गया. मिस्टर योंग का अपना यूट्यूब चैनल है, जिसपर वो तानाशाह की नक़ल करते वीडियोज पोस्ट करता है. अब मिस्टर योंग को जान से मारने की धमकी मिली है.
    मिस्टर योंग को ड्रैगन किम (Dragon Kim) के नाम से भी जाना जाता है. KIMJONGUN TV नाम के यूट्यूब चैनल पर ही शख्स अपना वीडियो शेयर करता है. कुछ समय पहले तानाशाह का मजाक बनाने वाले वीडियो के कारण उसे जेल में डाल दिया गया था. जेल से छूटने के बाद भी मिस्टर योंग ने तानाशाह का मजाक बनाना बंद नहीं किया और वीडियो शेयर करता रहा. अब इसके कारण उसे जान से मारने की धमकी मिली है.
    मिस्टर योंग ने खुद इस बात की जानकारी BBC को दी. उसने बताया कि नॉर्थ कोरिया में रहने वाले तानाशाह के सपोर्टर्स ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने उनके तानाशाह का मजाक उड़ाया तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है. बता दें कि इसी तरह के वीडियोज के कारण 2019 में वियतनाम में उसे 6 दिन के लिए जेल में डाल दिया गया था. जहां दुनियाभर के लोगों को उसके वीडियोज फनी लगते हैं, वहीं नॉर्थ कोरिया के लोगों को ये इंसल्ट लगता है. इस कारण ही उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है.

    Share:

    तलाक केस में इजरायल की कोर्ट का अनोखा फैसला, पति को रहना होगा 8000 'कैद'!

    Sat Dec 25 , 2021
    कैनबरा। शादी के बाद अगर पति पत्‍नी में खटास (After marriage, if husband wife is upset) आ जाए तो कई बार अलगाव तक कहानी पहुंच जाती है. कई कहानियां तलाक तक पहुंच जाती हैं, लेकिन कई देशों के तलाक के कानून ऐसे हैं. जिनमें सजा की कल्‍पना आप कर नहीं सकते…सजा कितनी हो सकती है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved