• img-fluid

    उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने तैनात कर दी 250 परमाणु मिसाइलें

  • August 05, 2024


    प्योंगयांग: हमास-इजरायल (Hamas–Israel) और रूस-यूक्रेन (Russia–Ukraine) के बीच जारी लड़ाई के बीच दुनिया के एक और हिस्से में संघर्ष का अंदेशा खड़ा हो गया है। उत्तर कोरिया (North Korea) ने अपनी फ्रंट लाइन आर्मी यूनिट को 250 परमाणु सक्षम मिसाइल (250 nuclear missiles) लॉन्चर तैनाती के लिए सौंपे हैं। इस दौरान देश के सुप्रीम नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने अमेरिकी खतरे का मुकाबला करने के लिए सेना की परमाणु क्षमताओं को बढ़ाने का आह्वान किया। किम का परमाणु हथियारों पर जोर का मकसद दक्षिण कोरियाई सीमा पर सेना को मजबूत करना है। हाल में तैनाती के लिए सेना को दिए गए लॉन्चर उत्तर कोरिया की युद्ध सामग्री फैक्ट्रियों में बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए डिजाइन किए गए हैं, जो कम क्षमता वाले परमाणु हथियारों के लिए उपयुक्त हैं।



    फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने इस बात पर जोर दिया कि ये लॉन्चर उनकी सेना को दक्षिण कोरिया पर जबरदस्त मारक क्षमता प्रदान करेंगे और सामरिक परमाणु हथियारों की दक्षता में सुधार करेंगे। उत्तर कोरिया के कम दूरी के मोबाइल हथियारों के विस्तार का उद्देश्य दक्षिण कोरिया की मिसाइल सुरक्षा को चुनौती देना और अमेरिका तक पहुंचने में सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का विकास करना है। किम के हालिया हथियार परीक्षणों को उत्तर कोरिया को परमाणु शक्ति के रूप में स्वीकार करने और प्रतिबंध हटाने के लिए अमेरिका पर दबाव डालने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

    किम ने हथियारों के विकास को दी है रफ्तार
    यूक्रेन और रूस का युद्ध शुरू होने के बाद इसे आड़ बनाकर किम जोंग अपने देश के लिए हथियारों के विकास में तेजी लाए हैं। खासतौर से परमाणु हथियारों पर उनका जोर है। इसके जवाब में जवाब में अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे है। साथ ही ये देश अमेरिकी सैन्य संपत्तियों को शामिल करते हुए अपनी परमाणु निरोध रणनीतियों को बेहतर कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता ली सुंग जून ने कहा कि उनके देश की सेना और अमेरिकी सेना मिलकर उत्तर कोरिया के हथियारों के विकास का बारीकी से विश्लेषण कर रही हैं। इसमें मिसाइल प्रणालियों की तैयारी की निगरानी कर रही हैं, उनकी परिचालन स्थिति पर खासतौर से ध्यान दिया जा रहा है।

    दक्षिण कोरिया और अमेरिका की चिंता बढ़ रही है क्योंकि किम ने हाल ही में ह्वासोंग-11 मिसाइल का भी जिक्र किया था। ये मिसाइल दक्षिण कोरिया के राजधानी को कवर करते हुए 100 किलोमीटर तक पहुंचने में सक्षम है। किम ने एक बार फिर से अमेरिका के साथ लंबे टकराव के लिए तैयार रहने का भी आह्वान किया है।

    Share:

    ये ड्रामा आपलोगों ने... राज्यसभा में फिर गुस्सा हुईं जया बच्चन, सभापति की बात सुनकर बोलीं- सॉरी सर..

    Mon Aug 5 , 2024
    नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र जारी है. राज्यसभा में आज यानी सोमवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने जैसे ही जया बच्चन का नाम लिया. सदन का माहौल ही बदल गया. सभापति धनखड़ और जया बच्चन के बीच की बातचीत काफी दिलचस्प थी. कभी गुस्सा तो कभी हंसी. राज्यसभा में जैसे ही सभापति ने जया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved