• img-fluid

    उत्तर कोरिया ने मिसाइले दाग कर अ‍मेरिका को चेताया, बयान जारी करते हुए कही ये बात

    January 15, 2022

    प्योंगयांग। उत्तर कोरिया (North Korea) ने शुक्रवार को नए प्रतिबंधों की धज्जियां उड़ाते हुए दो रेलवे-जनित मिसाइलें दागकर अमेरिका (America) को बड़ा झटका दिया है। स्थानीय मीडिया(local media) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया के द्वारा शुक्रवार दोपहर दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया गया था। दोनों मिसाइलें ट्रेन के माध्यम से दागी गई थीं। इसके कुछ ही घंटों बाद उत्तर कोरिया ने संयुक्त राज्य अमेरिका पर नए प्रतिबंधों (new sanctions) को तोड़ने के लिए उकसाने का आरोप लगाया। वहीं समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार उत्तर कोरिया ने सितंबर 2021 में पहली बार किसी ट्रेन से मिसाइलों का परीक्षण किया था।

    430 किलोमीटर थी रेंज
    सियोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (Joint Chiefs of Staff) ने कहा कि शुक्रवार के प्रक्षेपण ने 36 किलोमीटर की ऊंचाई पर 430 किलोमीटर (270 मील) की दूरी तय की। पांच जनवरी और 11 जनवरी को हाइपरसोनिक मिसाइलों के दो सफल परीक्षणों के बाद इस महीने उत्तर कोरिया का यह तीसरा हथियार परीक्षण था।



    जापान ने बताया बैलिस्टिक मिसाइल
    जापान (Japan) के प्रधानमंत्री कार्यालय और रक्षा मंत्रालय ने भी कहा कि उन्हें उत्तर कोरिया के इस परीक्षण का पता चला और वह निश्चित रूप से एक बैलिस्टिक मिसाइल (ballistic missile) है। जापान के तट रक्षक ने एक सुरक्षा परामर्श जारी करते हुए कहा कि एक वस्तु संभवत: गिरी थी। तट रक्षक ने कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के साथ-साथ पूर्वी चीन सागर और उत्तर प्रशांत के बीच मौजूद जहाजों से आग्रह किया है कि वे आगे दी जाने वाली जानकारी पर नजर बनाए रखें।

    नए अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद उत्तर कोरिया ने दी कार्रवाई की चेतावनी
    उत्तर कोरिया ने उसके परीक्षणों को लेकर देश पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन पर निशाना साधा और चेताया कि यदि अमेरिका अपने टकराव वाले रुख पर कायम रहता है तो उसके खिलाफ कड़ी व स्पष्ट कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    Corona: टॉप डॉक्टर्स ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर कही यह बात

    Sat Jan 15 , 2022
    नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) का कहर जिस तरह बढ़ रहा यह किसी से छिपा नहीं है। इस बीमारे से बचने ओर बचाने के लिए हमारे डाक्‍टरों के कंधों पर भार है और उनकी सस्‍याओं को सुनने के लिए हम नहीं बल्कि सरकारें होती है, हालांकि समय समय पर डाक्‍टर अपनी समस्‍याएं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved