• img-fluid

    North Korea ने किया दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण, Japan का कड़ा विरोध

  • March 25, 2021

    वाशिंगटन । उत्तर कोरिया (North Korea) ने दो बैलिस्टिक मिसाइलों (ballistic missiles) का परीक्षण किया है, जिसकी मारक दूरी का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सीएनएन न्यूज चैनल (CNN News Channel) ने अमेरिका के एक उच्चाधिकारी ( US official ) के हवाले से गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। लेकिन इस परीक्षण पर जापान ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

    इस मामले में चैनल ने बताया कि अमेरिका की सेना तथा खुफिया विभाग कथित तौर पर उत्तर कोरिया द्वारा किये गये परीक्षण का विश्लेषण कर रहे हैं।इससे पहले जापानी मीडिया ने गुरुवार को जानकारी दी कि उत्तर कोरिया ने कम से कम एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, जो जापान के अनन्य आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरा।


    उल्‍लेखनीय है कि जापान के प्रधानमंत्री योशिहदे सुगा (Prime Minister of Japan Yoshihade Suga) ने गुरुवार को पुष्टि की कि उत्तर कोरिया ने जापान की समुद्र की ओर दो बैलिस्टिक मिसाइल दागे (Ballistic Missiles), जिस पर जापान ने विरोध जताया है। श्री सुगा ने कहा, “इस परीक्षण से हमारे देश और क्षेत्र की शांति तथा सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा हैं। यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) के प्रस्तावों का उल्लंघन है। जापान इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है। “

    इससे पहले जापानी मीडिया ने गुरुवार को जानकारी दी कि उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, जो जापान के अनन्य आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरा। उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल का परीक्षण की पुष्टि दक्षिण कोरिया की सेना ने भी की। बाद में सीएनएन न्यूज चैनल ने अमेरिका के एक उच्चाधिकारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि उत्तर कोरिया ने दो मिसाइलों का परीक्षण किया है। उल्लेखनीय है कि 29 मार्च 2020 के बाद उत्तर कोरिया ने पहली बार बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

    Share:

    Congress के इस नेता ने बतौर विधायक पूरे किए 50 साल, PM मोदी ने दी बधाई

    Thu Mar 25 , 2021
    नई दिल्ली । राजनीति में कुछ नेता ऐसे होते हैं जिनकी कद्र किसी पार्टी से नहीं बल्कि उनके कामकाज और उनके स्वभाव से उनकी पहचान की जाती है। हर पार्टी में कुछ ऐसा नेता हैं जिनकी बात विरोधी तक मानते हैं। उदाहरण के लिए 1999 से 2004 तक देश के प्रधानमंत्री ने बीजेपी नेता अटल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved