• img-fluid

    तोप से गोले दागने के साथ नए हथियारों का उत्तर कोरिया ने किया परीक्षण

  • November 08, 2021

    सियोल। उत्तर कोरिया(North Korea) ने कुछ नए हथियारों का परीक्षण(testing new weapons) किया है। उत्तर कोरिया सेना(north korea army) ने तोप से गोले दागने का अभ्यास(cannon firing practice) किया। सरकारी मीडिया के मुताबिक इस दौरान नए हथियारों की जांच (new weapons test) की गई। मैकेनाइज्ड यूनिटों (mechanized units) के बीच शनिवार को तोप दागने की प्रतिस्पर्धा आयेाजित (cannon firing competition) की गई। समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस अभ्यास का मकसद सेना का संपूर्ण प्रतिस्पर्द्धी प्रशिक्षण तेज करना है। सितंबर-अक्तूबर में उत्तर कोरिया ने कई नई मिसाइलों का परीक्षण किया था।



    इससे पहले भी उत्तर कोरिया ने अज्ञात प्रक्षेप्य लॉन्च किया था जिसे जापान की सेना संभावित मिसाइल बता रही थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि मिसाइल दागने के पीछे तानाशाह का उद्देश्य संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी दक्षिण कोरिया पर परमाणु कूटनीति पर रुकी हुई बातचीत के बीच दबाव बनाना है।
    हालांकि कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया था कि तानाशाह ने यह कदम पड़ोसी देशों में दहशत फैलाने के लिए उठाया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भी किम जोंग उन ने अमेरिका तक तबाही मचाने में सक्षम अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल Hwasong-16 और कई अन्य महाविनाशक हथियारों का प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान किम जोंग उन ने कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया की शत्रुतापूर्ण नीतियों को देखते हुए उत्तर कोरियाई हथियारों का विकास जरूरी है।

    Share:

    एक स्लाइस Cheese एक ग्‍लास दूध के बराबर, जानिए इसके फायदे

    Mon Nov 8 , 2021
    नई दिल्ली। अगर आपको दूध से बने फूड्स से एलर्जी (Allergy to Foods) नहीं है तो आपको बता दें कि चीज (Cheese) आपके लिए बहुत ही फायदेमंद (Benefits) हो सकता है। यह बोन्‍स को मजबूत बनाने से लेकर हार्ट को भी हेल्‍दी (Healthy) रखने का काम करता है। हेल्‍थलाइन की खबर के मुताबिक, यह प्रोटीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved