सियोल। उत्तर कोरिया(North Korea) ने उसके मिसाइल प्रक्षेपण कार्यक्रम (missile launch program) की आलोचना को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद United Nations Security Council (UNSC) पर दोहरे व्यवहार का आरोप लगाते हुए उसे भारी कीमत चुकाने की धमकी दी है।
यूएनएससी (UNSC) की शुक्रवार को बंद कमरे में हुई आपात बैठक में फ्रांस (France) ने कहा था कि वह उत्तर कोरिया(North Korea) के मिसाइल प्रक्षेपण कार्यक्रम (missile launch program) को लेकर चिंतित है और उससे बैलिस्टिक मिसाइल फायरिंग पर प्रतिबंध (Ballistic missile firing ban) लगाने वाले परिषद के प्रस्तावों को पूरी तरह से लागू करने का आह्वान करता है।
इसके जवाब में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी जो चोल सु ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र परिषद को चेतावनी दी कि अगर वह उत्तर कोरिया की संप्रभुता पर हमला करने की कोशिश करता है, तो भविष्य में इसके खतरनाक परिणाम हो सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved