img-fluid

उत्तर कोरिया : तेजी से बना रहा रॉकेट लॉन्चर, तानाशाह किम जोंग उन खुद परीक्षण देखने पहुंचा

August 28, 2024

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया (North Korea) आए दिन नए-नए आत्मघाती ड्रोन रॉकेट लॉन्चर (Drone Rocket Launcher) का परीक्षण करता रहता है। इन दिनों यह देश तेजी से रॉकेट लॉन्चर (Rocket launcher) बना रहा है दुनिया को परमाणु हमले (Nuclear strikes) की चेतावनी देने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने अपग्रेडेड 240 मिमीरॉकेट लॉन्चर सिस्टम के परीक्षण में भाग लिया। बुधवार को राज्य मीडिया ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले उन्होंने नए आत्मघाती ड्रोन के परीक्षणों का निरीक्षण किया। उन्होंने एक मॉक टैंक को उड़ान भरते और नष्ट करते हुए भी देखा। किम जोंग उन ने इस दौरान शोधकर्ताओं से मानव रहित वाहनों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विकसित करने का आग्रह किया।



किम जोंग ने किया था ड्रोन इंस्टीट्यूट ऑफ नॉर्थ कोरिया एकेडमी ऑफ डिफेंस साइंसेज का दौरा
सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, किम ने शनिवार को ड्रोन इंस्टीट्यूट ऑफ नॉर्थ कोरिया एकेडमी ऑफ डिफेंस साइंसेज का दौरा किया। यहां विभिन्न पूर्व निर्धारित मार्गों पर उड़ान भरने के बाद निर्धारित लक्ष्यों की सही पहचान करने और उन्हें नष्ट करने वाले ड्रोन के सफल परीक्षण को देखा। इस दौरे की तस्वीर भी सामने आई हैं। इसमें क्रीम रंग की बेकर बॉय हैट पहने किम मुस्कराते हुए दिख रहे हैं। पास में दूरबीन भी रखी है। किम ने कहा कि आत्मघाती ड्रोनों का और अधिक निर्माण किया जाना जरूरी है।

Share:

फिल्म 'इमरजेंसी' जमकर हो रहा विरोध, कंगना बोली- टैलेंट से जलते हैं ये लोग

Wed Aug 28 , 2024
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (‘Emergency’) को प्रमोट करने में व्यस्त हैं। कंगना रनौत ने इस बीच कई इंटरव्यूज दिए हैं जिनमें उन्होंने बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक कई सवालों के जवाब दिए हैं। उन्होंने बॉलीवुड के एक ‘होपलेस प्लेस’ कहा। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved