img-fluid

उत्तर कोरिया : किम जोंग उन के पिता की जयंती पर मालियों से नहीं हो पाया ये काम, सभी को कैदखाने में भेजा

February 15, 2022

प्योंगयांग। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (North Korean leader Kim Jong Un) ने पिता किम जोंग इल की जयंती (Kim Jong Il’s Birthday) पर स्मारक और देश की सड़कों को सजाने के लिए मनपसंद फूल (favorite flower) किमजोंगिलिया बेगोनिया खिलाने में नाकाम (Kimjongilia begonia fails to feed) रहने पर कई मालियों को लेबर कैंप भेज दिया (Many gardeners were sent to labor camp) है। ये कैंप 24 घंटे काम कराने वाले कैदखाने (prison)होते हैं।



पूर्व तानाशाह जोंग-इल(former dictator Jong-il) के नाम पर फूल का नाम किमजोंगिलिया बेगोनिया रखा गया है। मालियों से 16 फरवरी को किम जोंग-इल की जयंती से पहले इन फूलों को खिलाना था, लेकिन वे सफल नहीं हुए। उत्तरी रियानगांग प्रांत के समसू काउंटी से एक फार्म मैनेजर को पौधों की उपेक्षा पर छह माह की जेल दी गई है।
हान को सर्दी के महीनों में ग्रीनहाउसों को पर्याप्त रूप से गर्म करने के लिए जलाऊ लकड़ी नहीं मिल पाई थी और इस वजह से पौधे खराब हो गए। उसके साथ कई दूसरे मालियों को भी लेबर कैंप भेजा गया है।

छोटी भूल पर भी बड़ी सजा
फार्म के एक अन्य माली 40 वर्षीय चोई को भी लेबर कैंप में तीन महीने रहने की सजा सुनाई गई है। आरोप है कि उसने ग्रीनहाउस बॉयलरों का तापमान ठीक से सेट नहीं किया था। बता दें कि किम जोंग-इल की जयंती उत्तर कोरिया की सबसे महत्वपूर्ण छुट्टियों में से एक है। इस मौके पर होने वाली छोटी से छोटी भूल के लिए भी तानाशाह किम जोंग-उन कठोर सजा सुनाता है।

Share:

सीएम ममता बनर्जी ने कही बड़ी बात, कहा-2024 में मोदी को हराने के लिए यूपी, बंगाल जीतना जरूरी

Tue Feb 15 , 2022
कोलकाता । टीएमसी (TMC) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बिधाननगर (Bidhannagar), सिलीगुड़ी (Siliguri), चंद्रनगर और आसनसोल नगर निगम (Chandranagar and Asansol Municipal Corporations) में बीजेपी (BJP), सीपीआई (CPIM) और कांग्रेस (Congress) सहित विपक्षी दलों को पछाड़कर बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत को लेकर सीएम ममता बनर्जी बेहद उत्साहित हैं। सीएम ममता बनर्जी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved