सियोल (Seoul)। परमाणु बम की धमकी (Threat nuclear bomb.) देने वाला उत्तर कोरिया (North Korea) अब गंदी हरकत पर उतर आया है। उत्तर कोरिया (North Korea) ने दक्षिण कोरिया (South Korea) के अंदर एक बार फिर कचरे से भरे सैकड़ों गुब्बारे भेजे हैं। यह हरकत ऐसे समय में की गई है, जब हाल ही में दक्षिण कोरिया (South Korea) में प्योंगयांग (Pyongyang) विरोधी कार्यकर्ताओं ने यह कहा था कि उन्होंने सीमा पार तानाशाह किम जोंग उन (Dictator Kim Jong Un) के खिलाफ गुब्बारे के जरिए पर्चे भेजे हैं। बताया जा रहा है कि तानाशह किम जोंग उन ने जो कूड़ा भेजा है, उसमें सिगरेट के टुकड़ों से लेकर कार्डबोर्ड और प्लास्टिक के टुकड़े तक शामिल हैं।
लोगों को किया अलर्ट
सियोल की सेना पहले से ही ऐसी हरकत को लेकर अलर्ट थी। इसी बीच, यह कचरे वाले गुब्बारे की खबर सामने आ गई। संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर कोरिया एक बार फिर दक्षिण कोरिया की ओर कचरा वाले गुब्बारे भेज रहा है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे किसी भी गुब्बारे की सूचना अधिकारियों को दें और उन्हें छूने से बचें। वहीं, सियोल प्रशासन के साथ-साथ ग्योंगगी प्रांत के अधिकारियों ने भी लोगों को गुब्बारों के प्रति अलर्ट किया।
सैकड़ों कचरे वाले गुब्बारे भेजे
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने सप्ताह के अंत में एक बार फिर से सैकड़ों कचरे वाले गुब्बारे यहां भेजे। उन्होंने कहा कि मई से लेकर अब तक तीसरी बार ऐसी हरकत की गई है। सेना ने पहले कहा था कि वह इस बात की जांच कर रही है कि गुब्बारों में उत्तर कोरियाई प्रचार सामग्री तो नहीं है। हालिया घटना उत्तर कोरिया के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उसने कहा था कि वह दक्षिण में कार्यकर्ताओं की ओर से सीमावर्ती इलाकों में लगातार पर्चे और अन्य कूड़ा-कचरा फैलाने के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा।
बता दें, 1950 के दशक में कोरियाई युद्ध के बाद से उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों ने अपने प्रचार अभियान में गुब्बारे का इस्तेमाल किया है।
तानाशाह को ऐसे चिढ़ा रहा दक्षिण कोरिया
प्योंगयांग ने पहले आश्वासन दिया था कि वह रविवार को ऐसी किसी भी हरकत पर रोक लगा देगा। हालांकि, कुछ दिनों बाद एक दक्षिण कोरियाई समूह ने फाइटर्स फॉर फ्री नॉर्थ कोरिया मुहिम छेड़ दी। उसने उत्तर कोरियाई कचरे भरे गुब्बारे के जवाब में सीमा पर लाउडस्पीकर का प्रसारण शुरू कर दिया। इन लाउडस्पीकरों का मुंह उत्तर कोरिया की तरफ कर दिया। इनमें के-पॉप के संगीत बजाए जा रहे हैं, जिनसे उत्तर कोरिया खूब चिढ़ता है। उत्तर कोरिया में के-पॉप के गाने सुनने या उसके संगीत को रखने भर पर सख्त सजा का प्रावधान है। दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा है कि लाउडस्पीकर लगाना एक चेतावनी है। साथ ही किम के शासन की निंदा करने वाले दो लाख पर्चे के साथ 10 गुब्बारे भेजे थे।
उत्तर कोरियाई से निकाले गए लोगों से बने एक अन्य समूह ने भी कहा कि उसने शुक्रवार को 100 रेडियो, 200,000 प्योंगयांग विरोधी पर्चे और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल के भाषण वाले 10 गुब्बारे भेजे थे। दूसरे समूह के नेता जंग से-युल ने शनिवार को कहा कि हम अपना गुब्बारा अभियान नहीं रोकेगा, चाहे किम जोंग उन कचरा वाले गुब्बारे भेजे या नहीं।
इसलिए बढ़ रहा मामला
पिछले साल, दक्षिण कोरिया के संवैधानिक न्यायालय ने 2020 के एक कानून को रद्द कर दिया था, जो प्योंगयांग विरोधी प्रचार को भेजने को अपराध मानता था, इसे मुक्त भाषण पर अनुचित प्रतिबंध कहा था। विशेषज्ञों का कहना है कि अब सरकार के पास कार्यकर्ताओं को उत्तर कोरिया में गुब्बारे भेजने से रोकने का कोई कानूनी आधार नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved