img-fluid

उत्तर कोरिया : टीवी एंकर को तानाशाह किम ने गिफ्ट किया लग्जरी बंगला, देखें Video

April 15, 2022

नई दिल्‍ली । उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन (North Korean Leader Kim Jong Un) एक बार फिर चर्चा में है. हालांकि, इस बार वजह धमकी या मिसाइल टेस्ट नहीं बल्कि कुछ और है. किम ने सीनियर न्यूज एंकर री चुन ही (Ri Chun Hi) को एक लग्जरी मकान गिफ्ट किया है. 79 वर्षीय री चुन ही उत्तर कोरियाई टेलीविजन का एक प्रमुख चेहरा रही हैं.

‘पिंक लेडी’ कही जाती हैं री
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, री चुन ही (Ri Chun Hi) को ‘पिंक लेडी’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि वह ज्यादातर पारंपरिक पिंक ड्रेस में ही नजर आती हैं. तानाशाह किम जोंग उन एंकर को आलीशान मकान गिफ्ट करने के मौके पर खुद भी मौजूद रहे. राजधानी प्योंगयांग के रिवरसाइड अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में इस घर को खासतौर पर री चुन ही के लिए बनाया गया है.


गिफ्ट देख भावुक हुई एंकर
Korean Central News Agency के अनुसार, जब किम ने न्यूज एंकर को घर गिफ्ट किया, तो वह भावुक हो गईं. उन्होंने किम से कहा कि उनका नया घर तो होटल जैसा है. इस पर किम ने उनसे कहा कि वह राष्ट्र के लिए एक खजाने की तरह हैं, जिन्होंने लंबे समय तक एक प्रेजेंटर के रूप में काम किया है. बता दें कि अपने करियर में री ने उत्तर कोरिया की बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार पढ़े हैं.

Share:

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के दो खगोलविदों का दावा, 2014 में पृथ्वी से टकराया था दूसरे सौरमंडल का पहला उल्कापिंड

Fri Apr 15 , 2022
वाशिंगटन। अंतरिक्ष में साल 2014 में पहला उल्कापिंड पृथ्वी से टकराया था, वह हमारे सौरमंडल से बाहर से आया था। यह सौरमंडल के बाहर से आकर किसी पिंड के पृथ्वी से टकराने की पहली घटना थी। अब तक यह माना जाता था कि 2017 में ‘ओमुआमुआ’ नामक उल्कापिंड पृथ्वी से टकराने वाली पहली बाह्य खगोलीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved