नई दिल्ली (New Dehli) । उत्तर कोरिया (North Korea)ने रविवार को एक नई हाइपरसोनिक मिसाइल(new hypersonic missile) लॉन्च (launch)की. केसीएनए के मुताबिक मिसाइल के लॉन्च का मकसद नए मल्टी-स्टेज, हाई-थ्रस्ट सॉलिड-फ्यूल इंजन और इंटरमीडिएट-रेंज हाइपरसोनिक की विश्वसनीयता का परीक्षण करना था. इससे पड़ोसी देशों की सुरक्षा में कोई सुरक्षा खतरा नहीं है. ये परीक्षण उसी दिन हुआ जब विदेश मंत्री चो सोन हुई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल प्योंगयांग से रूस के लिए रवाना हुआ।
ये मिसाइल कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच समुद्र में जाकर गिरी. वहीं दक्षिण कोरिया का आरोप है कि उत्तर कोरिया ने इंटरमीडिएट रेंज की एक बैलिस्टिक मिसाइल के लॉन्च की है जो 1000 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र में गिर गई. दक्षिण कोरिया ने धमकी दी है कि अगर उत्तर कोरिया इसी तरह टेस्ट करता रहा तो कोरियाई प्रायद्वीप में कभी भी युद्ध के बादल मंडरा सकते हैं।
मिसाइल लॉन्च से दक्षिण कोरिया में दहशत
पूर्वी सागर में किम ने बैलेस्टिक मिसाइल टेस्ट करके दक्षिण कोरिया में दहशत फैला दी है. कुछ समय पहले ही किम जोंग उन ने मिसाइल परीक्षण किया था. एक के बाद लगातार मिसाइल दागने से उत्तर कोरिया ने पड़ोसी देशों में डर पैदा कर रहा है. उत्तर कोरिया ने जापान सागर की तरफ ये मिसाइल दागी गई है।
दक्षिण कोरिया उकसाने का लगाया आरोप
उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोन ने इस बार शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया है. दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया के लगातार ऐसा करने से संबंध खराब होंगे. दक्षिण कोरिया का ये भी कहना है कि एक तरह से उत्तर कोरिया मिसाइल परिक्षण करके उकसा रहा है. दक्षिण कोरिया का कहना है कि इस तरह का परिक्षण कोरियाई प्रायद्वीप की शांति के लिए गंभीर खतरा है. दक्षिण कोरिया ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई का जवाब देने के लिए दक्षिण कोरिया भी तैयारी करेगा. इसके साथ ही जापान ने भी उत्तर कोरिया के मिसाइल लांच की पुष्टि की है।
किम जोंग ने दी थी परमाणु हमले की धमकी
गौरतलब है कि हाल ही में किम जोंग ने परमाणु हमले की धमकी दी थी. किम जोंग वने कहा था कि अगर दुश्मन देश उसे उकसाएगा तो वो परमाणु हमला करने में देर नहीं करेंगे. किम जोंग ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासोंग-18 को लॉन्च किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved