सियोल। कभी अपने परमाणु हथियारों (nuclear weapons) की दम से दुनिया को धमकी देने वाला उत्तर कोरिया (North Korea) आज खुद दूसरों के सामने मदद के हाथ फैलाने लगा है, क्योंकि यहां पिछले कई महीनों से अन्न की कमी से जनता में भुखमरी जैसे नौबत आ गई है। तानाशाह किम जोंग उन ने माना है कि उनके देश में अन्न की भारी कमी हो गई है।
बता दें कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र को भेजी एक रिपोर्ट में उत्तर कोरिया ने जानकारी दी है कि उनके यहां अनाज के भंडार लगभग खाली हो चुके हैं और उन्हें वैश्विक निकाय से मदद की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने उत्तर कोरिया में भुखमरी के हालात का कई बार दावा किया, जिसे किम जोंग की सरकार नकारती रही है। ऐसा पहली बार हुआ जब आधिकारिक रूप से उत्तर कोरिया ने हालात स्वीकारे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग के सत्ता में आने के बाद से उत्तर कोरिया के लोग सबसे बुरा दौर देख रहे हैं। उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र को भेजी स्वैच्छिक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि 2018 में देश का खाद्य उत्पादन सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था। जिसकी मुख्य वजह प्राकृतिक आपदा और अपर्याप्त कृषि सामग्री को बताया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके पास खेती के लिए निचले स्तर वाली मशीने हैं जिससे वे पर्याप्त अनाज नहीं उगा पा रहे। संयुक्त राष्ट्र में दक्षिण कोरिया के मिशन ने रिपोर्ट की सूचना दी। जाहिर तौर पर यह पहली बार है जब उत्तर कोरिया ने खाद्यान की कमी को सार्वजनिक किया है।
अपने सतत विकास लक्ष्यों की संयुक्त राष्ट्र परीक्षा के लिए उत्तर कोरिया ने यह स्वैच्छिक रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र को सौंपी है। उत्तर कोरिया ने रिपोर्ट में कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को पाने में उसे इसलिए बाधा आ रही है क्योंकि उस पर संयुक्त राष्ट्र के कई प्रतिबंध लागू हैं।
विदिति हो कि परमाणु हथियारों और मिसाइलों के परीक्षण के लिए दंडित करते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2017 में उत्तर कोरिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए, जिसमें सीमित स्तर पर कच्चे तेल का आयात, कपड़ा निर्यात, प्राकृतिक गैस और तरल आयात पर प्रतिबंध हैं। साथ ही उत्तर कोरियाई नागरिकों को दूसरे देशों में काम करने से भी प्रतिबंधित कर दिया है।
उत्तर कोरिया द्वारा संयुक्त राष्ट्र को भेजी रिपोर्ट से दो सप्ताह पहले ही वहां की सरकार समर्थित मीडिया में तानाशाह किम जोंग उन की तस्वीर जारी हुई थी, जिसमें वे दुबले दिख रहे थे। सरकारी प्रोपोगैंड मशीनरी के हवाले से यह तक कहा गया था कि तस्वीर जारी होने के बाद आम नागरिकों को रोते देखा गया। विशेषज्ञ मानते हैं कि तानाशाह किम ने भुखमरी के हालात के बीच जनता का समर्थन पाने के लिए यह तस्वीर जारी करवायी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved